"हटाने का समय आ गया है" - विराट कोहली कवर ड्राइव खेलने के प्रयास में फिर हुए आउट; फैंस के रिएक्शंस का आया सैलाब 

विराट कोहली को लेकर खूब रिएक्शंस आए (Photo Credit: Getty Images)
विराट कोहली को लेकर खूब रिएक्शंस आए (Photo Credit: Getty Images)

Fans reactions on Virat Kohli's dismissal on Day 5 Melbourne test: भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन के पहले सत्र के खेल के बाद, साफ कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 के स्कोर पर सिमट गई और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 340 का लक्ष्य रखा है। हालांकि, इसका पीछा करते हुए भारत ने लंच तक अपने 3 बड़े विकेट गंवाकर 33 रन बना लिए। आउट होने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली भी शामिल रहे, जो सत्र की समाप्ति से पहले आखिरी ओवर में आउट हुए। कोहली के बल्ले से 29 गेंदों में 5 रन आए और उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया।

Ad

विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में काफी संयम दिखाया था लेकिन आखिरी में वह ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन में शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे थे। इसी लाइन पर वह दूसरी पारी में भी आउट हुए। मिचेल स्टार्क के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन वाली गेंद पर कवर ड्राइव खेलने के प्रयास में कोहली आउट हो गए। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और पहली स्लिप में मौजूद उस्मान ख्वाजा ने अच्छा कैच लपका।

कोहली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई इस धाकड़ बल्लेबाज को ट्रोल कर रहा है तो कुछ फैंस उनसे संन्यास की मांग कर रहे हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

विराट कोहली के आउट होने पर सोशल मीडिया रिएक्शंस

Ad

(विराट कोहली का ऑफ स्टंप से प्यार सच में कुछ अलग है।)

Ad

(प्रिय रोहित शर्मा और विराट कोहली अब क्रिकेट को गुडबाय कहने का समय आ गया है।)

Ad

(विराट कोहली को हटाने और रुतुराज गायकवाड़ और अन्य अधिक प्रतिभाशाली युवाओं को जगह देने का समय आ गया है।)

Ad

(विराट कोहली के लिए समय आ गया है कि वह शुभम गिल जैसे युवा खिलाड़ी के लिए रास्ता बनाएं... उनकी तकनीक अब उन्हें विफल कर रही है और टीम प्रबंधन के पास उन्हें आराम देने की कोई क्षमता नहीं है!!! आर अश्विन से सीखें...)

(क्रिकेट को छोड़ दो इससे पहले क्रिकेट तुम्हे छोड़ दे। विराट कोहली)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications