भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में शहीद हुए जवानों के लिए प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने सेना के जवानों को बहादुर और निस्वार्थ कहा। इसके अलावा विराट कोहली ने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी जताई।अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए विराट कोहली ने कहा कि गलवान घाटी में देश की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले शहीदों के प्रति गहरा सम्मान। सैनिक से ज्यादा निस्वार्थ और बहादुर कोई नहीं हो सकता। परिवार के प्रति नम्र संवेदनाएँ। आशा करता हूँ कि इस मुश्किल समय में हमारी प्रार्थनाओं से उन्हें शान्ति मिले।यह भी पढ़ें:3 स्टेडियम जहाँ आईपीएल का एक भी मैच नहीं हुआ हैविराट कोहली देश के साथ खड़े हुएचीन के साथ लद्दाख की गलवान घाटी में चल रहे गतिरोध के बाद हुई झड़प में शहीद हुए सैनिकों के साथ पूरा देश खड़ा नजर आया। विराट कोहली ने भी एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए ट्वीट करते हुए देश के साथ खड़े होने का संकेत दिया है। विराट कोहली के अलावा वीरेंदर सहवाग और अन्य कई भारतीयों ने भी सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी।Salute and deepest respect to the soldiers who sacrificed their lives to protect our country in the Galwan Valley. NO one is more selfless and brave than a soldier. Sincere condolences to the families. I hope they find peace through our prayers at this difficult time. 🙏— Virat Kohli (@imVkohli) June 17, 2020सचिन तेंदुलकर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक मैसेज लिखते हुए जवानों को प्रेरणादायी बताते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि और परिवार के प्रति संवेदना जताई। भारतीय टीम के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह दर्शाया है कि देश एक है और सभी उनके साथ खड़े हैं।गौरतलब है कि चीन द्वारा फैलाए गए कोरोना वायरस ने विश्व को जकड़ा हुआ है। लाखों लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। क्रिकेट सहित तमाम खेल आयोजन रुके हुए हैं। कई क्रिकेट बोर्ड आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने इसके चलते इस्तीफ़ा भी दिया है। बीसीसीआई को भी नुकसान हुआ है लेकिन उन्हें अभी आईपीएल होने की उम्मीद नजर आ रही है। आईसीसी टी20 विश्वकप रद्द होने की दशा में ही आईपीएल के लिए रास्ता साफ़ हो सकता है। हालांकि आईसीसी ने विश्वकप के लिए तमाम विकल्पों और सम्भावनाओं को तलाशने की बात कही है।Our martyrs will continue to live through the lives that they have inspired with the heroic acts to protect our motherland. A nation mourns its brave jawans and stands by their selfless parents and families.Deepest condolences and may you all rest in peace. 🙏🏼— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 17, 2020