विराट कोहली को खराब फॉर्म के बीच पूर्व कोच की आई याद, Champion Trophy से पहले इस शख्स से ले रहे हैं खास ट्रेनिंग

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)
टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)

Virat Kohli Practice: भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से खराब दौर से जूझ रहे हैं। किंग कोहली पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में एक के बाद एक लगातार फ्लॉप रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली किसी भी सूरत में फॉर्म को हासिल करना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने पूर्व दिग्गज की मदद ली है।

Ad

जी हां...विराट कोहली को अपने बुरे दौर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच की याद आ गई है और वो एक खास ट्रेनिंग ले रहे हैं। विराट कोहली को टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच रहे संजय बांगर के साथ बल्लेबाजी के टिप्स लेते हुए देखा गया। जिससे साफ है कि किंग कोहली अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए उत्साहित हैं।

Ad

खराब फॉर्म के बीच विराट कोहली ने लिया संजय बांगर का साथ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विराट कोहली कैसे भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के साथ नेट प्रैक्टिस में वक्त बिता रहे हैं। मुंबई में विराट कोहली नेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं और उनके साथ संजय बांगर मौजूद हैं। इस दौरान बांगर उन्हें खास तौर पर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर प्रैक्टिस करवा रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद ही विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई थी।

संजय बांगर के साथ विराट बिता चुके हैं काफी वक्त

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे संजय बांगर की बात करें तो वो टीम इंडिया के लिए 2014 से 2018 तक लगातार बल्लेबाजी कोच रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया को नई ऊंचाईयों तक ले जाने में काफी बड़ा रोल निभाया है। उनकी देखरेख में विराट कोहली ने भी खूब प्रैक्टिस की है। उस दौर में कोहली का एकतरफा जलवा देखने को मिलता था। ऐसे में विराट कोहली को पता है कि संजय बांगर से टिप्स लेना उनको फायदा पहुंचा सकता है।

अब विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में एक्शन में दिखायी देंगे। 30 जनवरी को रणजी के दूसरे चरण के दूसरे मैच में वो दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। पहले मैच में वो गर्दन में चोट की वजह से नहीं खेल सके थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications