विराट कोहली को देखने के लिए उमड़ी भीड़, लगी दो किलोमीटर लंबी लाइन; 12 साल बाद दिग्गज बल्लेबाज की हुई रणजी ट्रॉफी में वापसी 

Neeraj
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: JAN 03 fifth NRMA Insurance Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: JAN 03 fifth NRMA Insurance Test - Source: Getty

Virat Kohli Ranji Trophy Match: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल से भी अधिक समय के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं। रणजी में उनकी वापसी को लेकर दिल्ली में खूब तैयारी हुई थी क्योंकि पहले से ही यह उम्मीद थी कि उन्हें खेलते देखने के लिए बहुत सारे फैंस आ सकते हैं। अब ये सारी तैयारियां एकदम सही साबित हो रही हैं क्योंकि मैच की सुबह फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के बाहर एक लंबी लाइन लगी हुई दिखाई दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तमाम वीडियो में ये बताया जा रहा है कि कोहली को खेलते देखने के लिए लगभग दो किलोमीटर की लंबी लाइन लगी हुई है। ये सभी लोग स्टेडियम के अंदर जाने की कोशिश में हैं।

Ad

रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के मैच में कोहली के खेलने की पुष्टि होते ही कोटला का माहौल एकदम बदल गया था। यहां पहले भी इस सीजन टीम ने अपने कई घरेलू मुकाबले खेले, लेकिन इस दौरान बहुत चहल-पहल नहीं देखने को मिली थी। हालांकि, कोहली का नाम आते ही मीडिया से लेकर दर्शकों तक हर कोई एक्टिव हो गया और मैच शुरू होने के दो दिन पहले से ही कोटला में खूब चहल-पहल देखने को मिली। ट्रेनिंग सेशन में हर कैमरा कोहली की तरफ ही था और लोग उनकी हर मूवमेंट को अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे। कोहली ने नेट्स पर क्या किया, किनसे बात की और उसके बाद टीम के साथियों के साथ खाने में क्या खाया ये सारी बातें काफी करीब से फॉलो की गई।

रेलवे के खिलाफ मैच में दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में जितने भी लोग कोहली को देखने के लिए मैदान की ओर बढ़ रहे हैं उन्हें फिलहाल कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए इंतजार करना होगा। हालांकि, दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में कोहली का नाम देखकर ही तमाम फैंस को खुशी मिल गई होगी और वे उनकी फील्डिंग देखकर ही संतुष्ट हो जाएंगे। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने पुख्ता तैयारियां करते हुए स्टेडियम के तीन गेट खोल रखे हैं। इन गेटों से फैंस एंट्री लेकर फ्री में मैच देख पाएंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications