विराट और जडेजा ने बुमराह के गेंदबाजी एक्शन की उतारी नकल, सामने आया मजेदार वीडियो 

Photo Credit: X@fairytaledustt_ Snapshots
Photo Credit: X@fairytaledustt_ Snapshots

Virat Kohli and Ravindra Jadeja imitates Bumrah Bowling Action: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। आउटफील्ड के गीला होने के चलते मैच देरी से शुरू हुआ। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का मजेदार अंदाज देखने को मिला। दोनों दिग्गज जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन की नकल उतारते दिखे, इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

Ad

विराट-जडेजा ने उतारी बुमराह की नकल

बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और उनका गेंदबाजी एक्शन सबसे अलग है। भारतीय टीम के अक्सर कई खिलाड़ी बुमराह के सामने ही उनके एक्शन की नकल उतारते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही वाकया कानपुर टेस्ट के शुरू होने से पहले देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल साथ में खड़े होते हैं। इसी दौरान सबसे पहले विराट कोहली बुमराह की तरह दौड़कर गेंदबाजी करते नजर आते हैं और उनके हाव भाव भी देखने लायक होते हैं। इसके बाद जडेजा से भी नहीं रहा जाता और वह हंसते हुए बुमराह की नकल उतारने लगते हैं। इस वाकये को देखकर कमेंटेटर्स को युवराज सिंह की याद आ जाती है, जो साथी खिलाड़ियों की नकल उतारने में माहिर थे।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

विराट कोहली पहले टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। वह दोनों पारियों में क्रमश: 6, 17 रन ही बना पाए थे। फैंस को आस है कि इस मैच में वह अपनी लय हासिल करने में जरूर कामयाब होंगे। जडेजा का प्रदर्शन अच्छा रहा था, उन्होंने 5 विकेट लेने के साथ 86 रन भी बनाए थे। वहीं, बुमराह पांच विकेट झटकने में सफल रहे थे।

गौरतलब हो कि इस टेस्ट में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी है। फैंस को उम्मीद थी कि लोकल बॉय कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट खेलने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं, बांग्लादेश टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications