T20 World Cup 2024 के लिए USA पहुंचते ही विराट कोहली को मिला खास अवॉर्ड, टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल?

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
India v New Zealand: Semi Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

Virat Kohli ICC ODI Player of the Year Award : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए पहुंचते ही भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को एक बड़ा अवॉर्ड मिला। उन्हें साल 2023 के लिए आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। विराट कोहली ने पिछले साल वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें ये अवॉर्ड मिला।

Ad

विराट कोहली का प्रदर्शन 2023 में वनडे मैचों में काफी अच्छा रहा था। उन्होंने एशिया कप के अलावा वर्ल्ड कप में भी अपने बल्ले का दमखम दिखाया था। वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। विराट कोहली ने 2023 में 27 वनडे मैचों में 72.47 की औसत से कुल मिलाकर 1377 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 99.13 का रहा था। उनके बल्ले से 24 पारियों में 6 शतक और 8 अर्धशतक निकले थे। जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 166 रन रहा था। उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंद पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जबकि वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने 11 मैचों में 765 रन बनाए थे।

विराट कोहली को आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया

इसी वजह से विराट कोहली को आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा उन्हें आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 में भी जगह मिली है। आईसीसी ने कैप लेते हुए विराट कोहली का वीडियो भी शेयर किया है।

Ad

आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले अमेरिका में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम किसी भी फॉर्म में यूएसए में क्रिकेट खेलेंगे लेकिन अब ये हकीकत है। इससे पता चलता है कि इस गेम का इम्पैक्ट कितना ज्यादा बढ़ चुका है। यूएसए भी इस बदलाव को स्वीकार कर रहा है और शायद इतने बड़े ग्लोबल लेवल पर इस चेंज को स्वीकार करने वाला पहला देश है। मेरे हिसाब से ये काफी बेहतरीन शुरुआत है। इसका काफी असर पड़ने वाला है।

विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही एक बड़ा अवॉर्ड मिल गया है और इससे कॉन्फिडेंस लेकर वो इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications