'T20I से जल्दी संन्यास ले लिया',विराट कोहली की धुआंधार पारी के बाद सीएसके के पूर्व बल्लेबाज ने कही बड़ी बात

2025 IPL - Royal Challengers Bengaluru v Rajasthan Royals - Source: Getty
2025 IPL - Royal Challengers Bengaluru v Rajasthan Royals - Source: Getty

Suresh Raina on Virat Kohli T20I Retirement : आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने काफी शानदार पारी खेली। उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वहीं विराट कोहली की इस शानदार पारी को देखकर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सुरेश रैना के मुताबिक विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से जल्दी संन्यास ले लिया है और उन्हें अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए था।

Ad

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन होने के बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। उन्होंने कहा था कि इस फॉर्मेट में अब युवा खिलाड़ियों के आगे आने का समय है। इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप खत्म होते ही कोहली ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि वो आईपीएल में खेलते रहेंगे।

विराट कोहली 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक खेल सकते थे - सुरेश रैना

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से भले ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन इस वक्त आईपीएल में काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 42 गेंद पर 70 रन बनाए। उनकी इस पारी के बाद सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया और कहा कि कोहली को 2026 के टी20 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहिए था। रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मेरा अभी भी मानना है कि विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से जल्दी रिटायरमेंट ले लिया है। वो 2026 तक खेल सकते थे। इस वक्त वो काफी अच्छी लय में हैं और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी वो बेहतरीन लय में थे। उन्होंने जिस तरह से अपनी फिटनेस को मेनटेन रखा है। उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि जैसे वो अभी भी अपने पीक पर हैं।

आपको बता दें कि इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली ने 42 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 रनों की शानदार पारी खेली। इस टारगेट के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications