3 टीमें जिनके खिलाफ विराट कोहली ने वनडे में बनाए हैं सबसे ज्यादा शतक 

Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

3 teams Virat Kohli scored most centuries in ODIs: वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली बादशाह हैं। किंग कोहली के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज का 50 ओवरों के फॉर्मेट में विराट रूप देखने को मिलता है, जो रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी देखने को मिला। विराट ने खराब फॉर्म से उभरते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास ली और अपने वनडे करियर का 51वां शतक ठोक दिया। कोहली की इस पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को बिना किसी परेशानी के धूल चटा दी और टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ा लिए।

Ad

विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी हैं। वहीं शतकों के मामले भी सबसे आगे हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके खिलाफ विराट कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

3. ऑस्ट्रेलिया (8 शतक)

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना खूब रास आता है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं और भारत को जीत दिलाई है। कोहली ने साल 2009 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 49 मैचों में 8 शतक बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 53.79 की औसत से 2367 रन भी जोड़े हैं।

2. वेस्टइंडीज (9 शतक)

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में दूसरे सबसे ज्यादा शतक वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बनाए हैं, जो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ विराट का बल्ला खूब चला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने 43 मैचों में 66.50 की औसत से 2261 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक भी जड़े हैं।

1. श्रीलंका (10)

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ ही की थी लेकिन डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे थे। हालांकि, उन्होंने इसके बाद कई बेहतरीन पारियां खेली और श्रीलंका के खिलाफ रनों का अंबार भी लगाया। कोहली के खिलाफ श्रीलंकाई गेंदबाज अक्सर पानी मांगते नजर आए। श्रीलंका के खिलाफ विराट ने 56 वनडे खेले हैं और इस दौरान 10 शतक लगाए हैं। इन मुकाबलों में कोहली ने 2652 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications