रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी? कप्तान आयुष बदोनी ने दिया बड़ा अपडेट 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 5th Test Match: Day 3 - Source: Getty

Virat Kohli Batting Position in Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के आखिरी राउंड के मुकाबले 30 जनवरी से शुरू होंगे। इसमें दिल्ली की टीम का सामना रेलवे से होगा। दिल्ली की टीम के लिए ये मुकाबला काफी खास होगा, क्योंकि दिग्गज कोहली भी प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। आखिरकार 13 सालों के लम्बे अंतराल के बाद कोहली रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखेंगे। इसी बीच कप्तान आयुष बदोनी ने एक बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि कोहली मैच में किस नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

Ad

बता दें कि दिल्ली की टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि, इसके बावजूद दिल्ली की कोशिश रेलवे के खिलाफ जीत दर्ज करने की होगी। इस मैच में ज्यादातर फैंस विराट कोहली को खेलते हुए देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। बीसीसीआई के नए नियमों के बाद, कोहली को भी घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

इस मुकाबले में विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इस बात की पुष्टि टीम के कप्तान आयुष बदोनी कर चुके हैं। इस नंबर पर पहले बदोनी खुद बल्लेबाजी करने उतरा करते थे, लेकिन उन्होंने किंग कोहली के लिए अपनी पोजीशन छोड़ने का फैसला लिया है। हालांकि, इस बात से बदोनी को किसी भी तरह की कोई चिंता नहीं है।

विराट भैया 4 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे- बदोनी

मुकाबले से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के कप्तान ने कहा, 'विराट भैया 4 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने हमें पॉजिटिव रहने के लिए कहा है और खुद को पूरी तरह से जाहिर करने की सलाह दी है।'

Ad

मालूम को दिल्ली के पिछले मैच में ऋषभ पंत दिल्ली की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे थे। हालांकि, सौराष्ट्र के विरुद्ध हुए पिछले मैच में वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। पंत ने दोनों पारियों में सिर्फ 18 रन ही बना पाए थे।

दिल्ली का स्क्वाड

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, मयंक गुसाई, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, गगन वत्स, नवदीप सैनी, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, राहुल गहलोत, जितेश सिंह, वैभव कांडपाल।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications