विराट कोहली का पोस्ट देख खौफ में आए फैंस, किंग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया खास नोट

South Africa v India: Final - ICC Men
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Virat Kohli share special note on X: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरु हो रही है। बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी कुछ खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है। सीरीज काफी रोचक होने की उम्मीद है और इसमें कई खिलाड़ी बड़ी भूमिका निभाएंगे लेकिन नजरें उन खिलाड़ियों पर ज्यादा होंगी, जिनके करियर में ये सीरीज निर्णायक साबित हो सकती है। इस लिस्ट में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं।

Ad

इसी बीच विराट कोहली ने अपने एक्स अकाउंट पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसे देख फैंस सकते में आ गये हैं और अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

विराट कोहली ने एक्स अकाउंट पर शेयर किया खास पोस्ट

विराट कोहली ने बुधवार (20 नवंबर) की सुबह अपने X अकाउंट से ट्वीट में एक खास नोट शेयर किया। कोहली के नोट को देखकर फैंस डरने लगे कि कहीं कुछ बड़ा ऐलान तो नहीं होने वाला है। इस नोट की शुरुआती कुछ लाइन से ऐसा लग रहा था, जैसे यह कोई रिटायरमेंट टाइप पोस्ट है। हालांकि, यह आरसीबी की स्पांसरशिप कंपनी के साथ विराट के दस साल पूरे होने को लेकर हैं।

उन्होंने नोट में लिखा कि पीछे मुड़कर देखें तो हम हमेशा थोड़े अलग रहे हैं। हम कभी भी किसी भी बॉक्स में फिट नहीं हुए, उन्होंने हमें डालने की कोशिश की, दो मिसफिट जिन्होंने अभी-अभी क्लिक किया। हम पिछले कुछ वर्षों में बदल गए हैं, लेकिन हमेशा चीजों को अपने तरीके से करते हैं। कुछ ने हमें पागल कहा, दूसरों ने इसे नहीं समझा, लेकिन ईमानदारी से हमें परवाह नहीं थी, हम यह पता लगाने में व्यस्त थे कि हम कौन हैं, दस साल के उतार-चढ़ाव और महामारी भी हमें हिला नहीं सकी। अगर कुछ भी हो तो इसने हमें याद दिलाया- अलग होना ही हमारी ताकत है। तो यहां दस साल तक इसे अपने तरीके से करने का समय है।"

Ad

विराट कोहली को इस पोस्ट को देख फैंस को लगा कि कहीं वह रिटायरमेंट तो नहीं लेने वाले है। वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी कोहली ने कुछ ऐसा ही पोस्ट किया था, जिसे देख फैंस कन्फ्यूज हो गए थे। वहीं विराट की इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि मिनी हार्ट अटैक दिला दिया।

Ad

एक अन्य ने लिखा कि डरा देते हो यार।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications