रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी मस्त मूड में नजर आए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं। कोहली द्वारा शेयर की गई फोटो में उनके साथ दीपक हूडा, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल नजर आ रहे हैं। फोटो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली समेत भारतीय खिलाड़ी पर्थ में कहीं घूम रहे हैं। ये सभी खेल के मैदान के बाहर अपने खाली समय का आनंद ले रहे हैं। कोहली ने इसके कैप्शन में लिखा, 'डे ऑफ विद द बॉयज'। Virat Kohli@imVkohliDay off with the boys @HarshalPatel23 @HoodaOnFire @akshar2026270972031Day off with the boys ⭐@HarshalPatel23 @HoodaOnFire @akshar2026 https://t.co/neJ5C7JBI3कोहली द्वारा पोस्ट की गई इस फोटो को ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है। उन्होंने इस फोटो को शेयर करने के साथ-साथ अक्षर, हर्षल और हूडा को भी अपने ट्वीट में मेंशन किया है। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में भारत ने बीते सोमवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला। पर्थ में खेले गए मुकाबले में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया। मैच में सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया। दूसरी तरफ गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप ने विकेट लेने के साथ-साथ किफायती गेंदबाजी भी की। हालांकि, हर्षल पटेल गेंदबाजी में महंगे साबित हुए। हालांकि, कोहली ने मैच में हिस्सा नहीं लिया था। भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहले संस्करण में भारत विजेता बना था। उसके बाद से ही टीम इंडिया अब तक खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में रोहित की कप्तानी में टीम अपने कैबिनेट ने एक और टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जोड़ना चाहेगी। भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।