पर्थ में अकाय की वायरल तस्वीर पर विराट कोहली की बहन ने दिया बड़ा बयान, बताई पूरी सच्चाई

विराट कोहली
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/bhawna_kohli_dhingra,,anushkasharma)

Virat Kohli Sister On Akaay Kohli Fake Picture Perth Test : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो चुका है। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे दिन अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली को सपोर्ट करने पर्थ के स्टेडियम पहुंची थीं। स्टेडियम से विराट को सपोर्ट करती हुईं अनुष्का शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जब विराट ने शतक लगाया तो हर किसी की नजर अनुष्का शर्मा पर थी। विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद स्टेडियम से ही अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस दी थी। अनुष्का और विराट का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

Ad

वहीं स्टेडियम से एक बच्चे की तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जिन्हें अनुष्का-विराट के बेटे अकाय की तस्वीरें बताया जा रहा है। बच्चे की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत शेयर की गई है। हर कोई इस बच्चे को विराट का बेटा बता रहा था और यही समझकर इस बच्चे को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया। लेकिन यह वायरल तस्वीर एकदम गलत है, यह बच्चा अकाय कोहली नहीं है।

विराट कोहली के बेटे अकाय की फेक तस्वीर हुई वायरल

अनुष्का शर्मा की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उन तस्वीरों में पीछे की तरफ एक शख्स एक नन्हें बच्चे को पकड़े हुआ है। सोशल मीडिया पर उस बच्चे की तस्वीरों को अकाय कोहली की बताते हुए वायरल किया जा रहा है। उस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की गई। जिसके बाद विराट कोहली की बहन विराट कोहली की बहन भावना कोहली ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर यह बात कंफर्म की कि वह बच्चा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नहीं था।

विराट कोहली की बहन ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/bhawna_kohli_dhingra)
विराट कोहली की बहन ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/bhawna_kohli_dhingra)

विराट कोहली को लाइमलाइट से दूर रहना है पंसद

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करना पसंद नहीं करते, न ही उन्हें बच्चों की तस्वीरें क्लिक करवाना पसंद है। दरअसल जनवरी 2022 में भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान स्टेडियम से वामिका की तस्वीरें सामने आई थीं। तस्वीरें वायरल होने के बाद अनुष्का और विराट ने भड़कते हुए तस्वीरें हटाने की मांग की थी। विराट कोहली अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखना पंसद करते हैं, वह अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications