रोहित शर्मा के बाद, विराट कोहली ने भी रणजी ट्रॉफी में खेलने का किया फैसला, 13 साल का सूखा होगा खत्म?

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 29 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 29 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

Virat Kohli Ranji Trophy participation update: भारत के प्रमुख रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का रोमांच फिर शुरू होने वाला है। पिछले साल इस टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन का पहला चरण खेला गया था, वहीं अब दूसरा चरण होना है जिसकी शुरुआत 23 जनवरी से होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद, बीसीसीआई ने कड़े शब्दों में सभी भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश दिए हैं, परिणामस्वरूप रोहित शर्मा समेत कई बड़े नाम रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में खेलने वाले हैं। विराट कोहली के भी अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ खेलने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन वह गर्दन में समस्या के कारण हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, अब जानकारी मिल रही है कि कोहली रेलवे के खिलाफ मैच में खेलते नजर आएंगे।

Ad

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से होने वाले मैच के लिए डीडीसीए ने संभावित खिलाड़ियों में जगह दी थी लेकिन फिर उनके चोटिल होने की खबर आई और दिल्ली ने अपने फाइनल में स्क्वाड में विराट का नाम शामिल नहीं किया। हालांकि, ऋषभ पंत इस मैच से ही एक्शन में नजर आने वाले हैं। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट की माने तो विराट अब दूसरे चरण में दिल्ली के के लिए रेलवे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। यह मैच 30 जनवरी से शुरू होना है।

13 साल बाद विराट कोहली रणजी ट्रॉफी का करेंगे रूख

विराट कोहली लंबे समय से रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले हैं। इसी वजह से सभी की नजर घरेलू क्रिकेट में इस स्टार बल्लेबाज की वापसी पर टिकी हुई है। विराट ने साल 2012 में अपना आखिरी रणजी मुकाबला खेला था। यह मैच उत्तर प्रदेश के खिलाफ था, जिसमें दिल्ली की टीम को 6 विकेट से हार मिली थी। विराट ने पहली पारी में सिर्फ 14 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 43 रन आए थे।

बता दें कि पिछले कुछ समय से रेड बॉल में विराट कोहली का बल्ला भी निरंतर नहीं चला है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट ने पर्थ में शानदार शतक लगाया था लेकिन इसके बाद उनके बल्ले से रन नहीं आए और वह पूरे दौरे पर सिर्फ 190 रन ही बना पाए। ऐसे में उनके ऊपर भी आलोचकों ने हमला बोला। अब विराट चाहेंगे कि घरेलू क्रिकेट खेलकर वह अपनी लय हासिल करें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications