Virat Kohli 5 Most Expensive Assets: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली कमाई के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। वह इस समय के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली की कुल नेटवर्थ 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1050 करोड़ रूपए के आसपास है। कोहली क्रिकेट के साथ-साथ बिजनेस से भी करोड़ों कमाते हैं और उनके कलेक्शन में कई महंगी चीजें भी हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि विराट कोहली के पास 5 कौन सी सबसे महंगी चीजें हैं।5. बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कारविराट कोहली के कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कार शामिल है। इस लग्जरी कार की कीमत करीब 5.23 करोड़ रुपए है। माना जाता है कि ये कार उनके दिल्ली वाले घर पर है। जब भी कोहली अपने दिल्ली वाले घर आते हैं, वह इस पर सवारी का आनंद लेते हैं।4. अलीबाग में करोड़ों का फार्महाउसविराट कोहली ने कुछ साल पहले ही अलीबाग में एक फार्महाउस खरीदा था। यह आलीशान फार्महाउस 8 एकड़ में फैला हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने पहले यहां जमीन को 19 करोड़ में खरीदा था और फिर बाद में बंगले पर 13 करोड़ रुपए लगाए थे। ऐसे में इसकी कीमत 32 करोड़ के आसपास बताई जाती है। View this post on Instagram Instagram Post3. फुटबॉल टीम के मालिकविराट कोहली का फुटबॉल के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है। विराट एफसी गोवा नाम के एक फुटबॉल क्लब के मालिक हैं, जो इंडियन सुपर लीग में खेलता है। कोहली 2014 में प्रतियोगिता की शुरुआत से ही इस फ्रेंचाइजी के सह-मालिक हैं। कोहली को इसमें 33 करोड़ रुपए का शेयरधारक माना जाता है।2. गुरुग्राम में आलीशान बंगलाविराट कोहली के पास गुरुग्राम में एक आलीशान बंगला भी है। यह खूबसूरत प्रॉपर्टी शहर के डीएलएफ फेज 1 में बनी है। बता दें कि कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई शिफ्ट होने से पहले 2015 में परिवार के साथ इस घर में शिफ्ट हुए थे। इस बंगले की कीमत 80 करोड़ रुपए से ज्यादा मानी जाती है।1. Wrogn ब्रांडफैंस के लिए स्टाइल आइकॉन विराट कोहली Wrogn नाम के एक ब्रांड के मालिक हैं। ये एक लोकप्रिय फैशन ब्रांड है। आज के समय में इसकी ब्रांड वैल्यू 344 करोड़ है। Wrogn ब्रांड इंडियन प्रीमियर लीग में भी कुछ टीम के साथ जुड़ चुका है।