IND vs NZ: मैच के दौरान विराट कोहली ने अक्षर पटेल के छुए पैर, बड़ी वजह आई सामने; देखें वायरल वीडियो  

New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Virat Kohli Touches Axar Patel Feet Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड से हुई। दुबई में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम 44 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान मैदान पर एक मजेदार वाकया देखने को मिला, जिसमें विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल के पैर छूते नजर आए। इसकी एक अहम वजह सामने आई है।

Ad

बता दें, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी और पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे। जवाबी पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 46वें ओवर में 205 रनों पर सिमट गई। हालांकि, एक समय पर ऐसा लग रहा था कि केन विलियमसन न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में जीत दिलाकर ही वापस लौटेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

विराट कोहली ने छुए अक्षर पटेल के पैर

केन विलियमसन का विकेट अक्षर पटेल ने 41वें की आखिरी गेंद पर निकला। पूर्व कीवी कप्तान आगे बढ़कर एक बढ़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वो चूक गए और कीपर केएल राहुल ने पीछे से गिल्लियां बिखेर दीं। जैसे ही अक्षर ने विलियमसन का विकेट लिया, उसके बाद कोहली काफी ज्यादा उत्साहित हो गए और वो दौड़ते हुए अक्षर के पास उनके पैर छूने पहुंच गए। अक्षर, कोहली को ऐसा करने से रोकते नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 32 रन देकर केन विलियमसन रूप में एक विकेट हासिल किया। विलियमसन ने 81 रनों की अहम पारी खेली थी। अक्षर ने बल्लेबाजी में भी 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी और भारत को फाइटिंग टोटल खड़ा करने में बड़ा योगदान दिया था।

300वें वनडे में विराट कोहली का बल्ला रहा शांत

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने वाले किंग कोहली अपने वनडे करियर के 300वें मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वो सिर्फ 11 रन ही बना पाए। कोहली की पारी का अंत ग्लेन फिलिप्स के अद्भुत कैच पकड़ने के बाद हुआ। अब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल मैच में एक्शन में दिखेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications