Virat Kohli vs Chris Gayle : चैंपियंस ट्रॉफी में किसका रहा है दबदबा? देखें दोनों के जबरदस्त आंकड़े

विराट कोहली और क्रिस गेल
विराट कोहली और क्रिस गेल

Virat Kohli vs Chris Gayle Stats in Champions Trophy: इस बात में कोई शक नहीं है कि भारतीय दिग्गज विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं। उनके आंकड़े उनकी महानता को दर्शाते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से कोहली का बल्ला शांत रहा है और वह उस तरह से रन नहीं बना पा रहे, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। वनडे फॉर्मेट में किंग कोहली का दबदबा देखने को मिलता है।

Ad

विराट कोहली ने वनडे में अब तक 297 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57.93 की औसत से 13963 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

दूसरी तरफ, आरसीबी की टीम में उनके साथी रहे क्रिस गेल की बात करें तो वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज गेल ने 301 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 37.83 की औसत से 10480 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 25 शतक और 54 अर्धशतक निकले।

इस आर्टिकल में तुलना करेंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली और क्रिस गेल में से किसका रिकॉर्ड ज्यादा शानदार रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का रिकॉर्ड

Ad

36 वर्षीय विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 2009 में खेला था। वह अब तक चार बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेल चुके हैं। इस मेगा इवेंट में विराट कोहली ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 88.16 की बेहतरीन औसत से 529 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 92 से ऊपर का रहा है। कोहली के बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं और 88* उनका उच्चतम स्कोर रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिस गेल का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 17 मुकाबले खेले और 52.73 की औसत से 791 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 88 से ऊपर का रहा। चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिस गेल ने 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया। नाबाद 133 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications