भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस गोल्स के लिए भी जाने जाते हैं। विराट इस समय भारतीय क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें अकसर ही फिटनेस और क्रिकेट को लेकर पूरी मेहनत करते हुए देखा जाता है। एक बार फिर से कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां उन्हें जिम में पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है।विराट कोहली ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो साझा की है। इस वीडियो में वह जिम में वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें हैवी वेट के साथ स्क्वाट करते हुए देखा जा सकता है। यह स्क्वाट भी आम नहीं बल्कि वो इसमें वेट के साथ वेरिएशन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। यह देखने में कुछ-कुछ वेटलिफ्टिंग जैसा लगता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए विराट ने लिखा,गतिशीलता ही चाभी है। वीडियो क्रेडिट - भाऊ सूर्यकुमार यादव View this post on Instagram Instagram Postटी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारतीय टीम पूरे जोर-शोर के साथ तैयारियो में लगी हुई है। टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और लगातार अभ्यास सत्रों में भी भाग ले रही है। विराट कोहली को भी इस दौरान खूब मेहनत करते हुए देखा गया है। चाहे वो जिम में हो या फिर नेट सेशन में। कोहली को फॉर्म में वापस आए कुछ ही समय हुआ है और ऐसे में फैंस चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में वो शानदार प्रदर्शन करें। विराट ने एशिया कप के दौरान मानसिक स्थिति को मजबूत करने के लिए स्पेशल क्लास लेने की बात भी कबूली थी।बता दें, वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 23 अक्टूबर पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। हालांकि इससे पहले भारत अभ्यास मैच भी खेलेगा। 10 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से हुए अभ्यास मैच में कोहली ने हिस्सा नहीं लिया था। वहीं अब दूसरा अभ्यास मैच 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही होगा। इसके बाद टीम ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 और 19 अक्टूबर को दो आधिकारिक वर्ल्ड कप अभ्यास मैचों में हिस्सा लेगी।