Mrunal Thakur First Choice For Sultan: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। वही विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने तीनों खान (सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान) के साथ काम किया है।क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने के बाद अनुष्का शर्मा ने एक्टिंग से दूरी बना ली है, वह अपने परिवार को समय दे रही हैं। इसी बीच अनुष्का शर्मा को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है कि अनुष्का की वजह से मशहूर एक्ट्रेस का घाटा हो गया था, आपको बता दें कि यह एक्ट्रेस विराट कोहली की वजह से सुर्खियों में रह चुकी है।मृणाल ठाकुर को अनुष्का शर्मा की वजह से हुआ था घाटामृणाल ठाकुर को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें विराट कोहली की वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को लेकर बताया जा रहा है कि उनकी वजह से मृणाल को काफी नुकसान हुआ था। दरअसल इस पोस्ट में बात सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तान को लेकर हो रही है। सलमान खान ने एक बार बिग बॉस 15 में खुलासा किया था कि मृणाल ठाकुर को पहले सुल्तान (2016) में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया था। निर्देशक अली अब्बास जफर इस पर चर्चा करने के लिए उन्हें सलमान के फार्महाउस भी ले गए थे। बातचीत करने पर निर्माताओं को लगा कि मृणाल पहलवान की भूमिका के लिए शारीरिक रूप से फिट नहीं हैं, और उनकी जगह अनुष्का शर्मा को लिया गया, यह फिल्म काफी हिट रही थी। View this post on Instagram Instagram Postविराट कोहली की वजह से मृणाल ठाकुर रही थीं चर्चा मेंएक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ठाकुर ने विराट कोहली को लेकर कहा था कि एक समय था जब मैं विराट कोहली के प्यार में पागल थी। मेरा भाई विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन था और वह उनका हर मैच देखता था। अपने भाई की वजह से मुझे भी क्रिकेट पसंद आने लगा था। मृणाल ठाकुर का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, बाद में उन्होंने इस मुद्दे को खत्म करने के लिए भी कहा था। मृणाल इस बयान के बाद से काफी सुर्खियों में रही थीं।