3 भारतीय बल्लेबाज जो एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में लगा सकते हैं शतक, बनेंगे ऑस्ट्रेलिया का काल!

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 3 - Source: Getty

3 Indian batters who can score hundred in Adelaide test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 295 रनों से जीत दर्ज की। अब सभी का ध्यान दोनों ही टीमों के बीच होने वाले डे-नाईट यानी की पिंक बॉल टेस्ट पर है, जो 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। भारत ने इस मैच की तैयारी के लिए कैनबरा में एक अभ्यास मैच भी खेला और प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इसमें बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, विराट कोहली ने बल्लेबाजी नहीं की और वह नेट सत्र में जसप्रीत बुमराह की गेंदों का सामना करते हुए तैयारी करते नजर आए।

Ad

पिंक बॉल से अभी तक भारत ने सिर्फ 4 ही मैच खेले हैं और इसमें से 3 में जीत दर्ज की है, जबकि 1 में हार का भी सामना करना पड़ा है। अगर हम बात करें इन मुकाबलों में भारत की तरफ से शतक लगाने वालों की तो अभी तक सिर्फ विराट कोहली ही ऐसा कर पाए हैं और उनके नाम एक शतक दर्ज है। हालांकि, इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में भारत के लिए शतक जड़ सकते हैं।

3. केएल राहुल

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले केएल राहुल पर काफी सवाल उठ रहे थे लेकिन उन्होंने पर्थ टेस्ट में खुद को साबित किया और काफी अच्छी बल्लेबाजी की। राहुल ने अभ्यास मैच में भी काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और अपना विकेट नहीं गंवाया। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उनसे शतक की उम्मीद थी लेकिन वह 77 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में शतक आ सकता है।

2. यशस्वी जायसवाल

युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को रेड बॉल क्रिकेट खूब रास आता है और वह बड़ी पारियां खेलने के लिए जाते हैं। इस बल्लेबाज ने पर्थ में भी जबरदस्त शतक जड़ा था और 161 रन की पारी खेली थी। कैनबरा में भी यशस्वी ने 45 रन बनाए। वह काफी शानदार फॉर्म में हैं और अगर एडिलेड में उनका बल्ला चला तो फिर शतकीय पारी देखने को मिल सकती है।

1. विराट कोहली

विराट कोहली का फॉर्म सवालों के घेरे में था लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर पर्थ में अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा और साबित कर दिया कि अभी भी उनमें काफी दमखम बाकी है। कोहली काफी अच्छी लय में नजर आए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला खूब चला। इसी वजह से पर्थ की तरह ही एडिलेड में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है और वह पिंक बॉल टेस्ट में अपने करियर का दूसरा शतक बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications