भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का आज जन्मदिन है। वीरेंदर सहवाग आज अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों समेत वर्तमान खिलाड़ियों ने भी उन्हें शुभमकामनाएं दी हैं। ट्विटर पर वीरेंदर सहवाग के जन्मदिन को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।विराट कोहली से लेकर वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह ने सहवाग को जन्मदिन की बधाई दी और अपने-अपने अंदाज में उन्हें विश किया। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।वीरेंदर सहवाग के जन्मदिन पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंऋषभ पंत ने ट्वीट कर सहवाग को बधाई दी और कहा कि आने वाला साल आपके लिए काफी अच्छा हो।Happy birthday @virendersehwag bhaiya 🤗Here's to a bright, healthy and exciting year ahead. 🙌#virupa #Legend— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 20, 2020पूर्व खिलाड़ी और वीरेंदर सहवाग के साथ खेल चुके वीवीएस लक्ष्मण ने भी सहवाग को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा "जिनकी सकारात्मकता और आत्मविश्वास सबके लिए एक रिमाइंडर है कि चीजों को सिंपल कैसे रखा जाए ऐसे शख्स को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।Many more happy returns of the day to a man whose positivity and self-belief is always a reminder of how to keep things simple in life. #HappyBirthdayViru ! pic.twitter.com/5SgkRj5CvV— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 20, 2020भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी वीरेंदर सहवाग को जन्मदिन की बधाई दी।Happy birthday @virendersehwag bhai. Have a great day.— Virat Kohli (@imVkohli) October 20, 2020सचिन तेंदुलकर के विश करने का अंदाज काफी अनोखा था। उन्होंने लिखा कि जो इंसान अपने चौके-छक्कों के लिए जाना जाता है वो आज 42 का हो चुका है। अगर इसके नंबर को भी जोड़ दें तो वो भी 6 आता है।The one who only dealt in 4s and 6s while batting turns 42. Even that adds up to 6️⃣. 😋Tum jiyo hazaron saal aur saal ke din ho 50 hazaar.Janamdin mubarak @virendersehwag. pic.twitter.com/0XoJ9ln2sN— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 20, 2020युवराज सिंह ने भी बेहद अनोखे अंदाज में वीरेंदर सहवाग को जन्मदिन की बधाई दी।Jitni khatarnaak inki game hai, utni hi khatarnak inki aajkal acting 🤪 Wishing the legendary Multan ka Sultan @virendersehwag a very Happy Birthday 🎂 Wishing you great health and success 👍🏻 lots of love brother pic.twitter.com/YBroncmbOK— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 20, 2020ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ की संभावनाओं को लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी