Virender Sehwag Aarti Ahlawat divorce speculation: पिछले कुछ समय से, या यूं कहें कि पिछले साल 2024 से, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीते कुछ महीनों से दोनों एक साथ भी नहीं रह रहे हैं, यहां तक कि वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत ने एक-दूसरे को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अनफॉलो भी कर दिया है। इसके चलते, साल 2025 की शुरुआत में ही दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे जल्द ही तलाक ले सकते हैं।गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के तलाक का मुद्दा पिछले छह- सात दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में है, लेकिन कपल में से किसी ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। न तो तलाक की पुष्टि की गई है और न ही तलाक की खबरों का खंडन किया गया है। सोशल मीडिया की मानें तो, अगर वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत एक-दूसरे से तलाक लेते हैं, तो यह सामान्य तलाक नहीं होगा, बल्कि एक ग्रे डॉयवोर्स होगा। आपको बताते हैं क्या होता है ग्रे डॉयवोर्सअभिषेक- ऐश्वर्या की तरह वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत लेंगे तलाकआपको याद होगा कि साल 2024 में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें भी सुर्खियों में थीं, और उनका तलाक ग्रे डॉयवोर्स के तहत हुआ था। अगर वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के बीच तलाक होता है, तो यह भी ग्रे डॉयवोर्स होगा। असल में, नियमों के अनुसार, अगर कोई कपल शादी के 20 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला करता है, तो यह ग्रे डॉयवोर्स के अंतर्गत आता है। View this post on Instagram Instagram Postअगर ऐसा होता है, तो वीरेंद्र सहवाग की संपत्ति में कुछ हिस्सा उनकी पत्नी को भी मिलेगा। यह हिस्सा कितना होगा, इसके बारे में फैसला अदालत ही करेगी। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के तलाक का मामला अदालत तक पहुंचा है या नहीं। वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया है। वीरेंद्र सहवाग ने आरती अहलावत से लव मैरिज की थी।