Virender Sehwag and Aarti Ahlawat fight Video: बीते कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। साल 2024 से ही दोनों के रिश्ते में खटपट की खबरें आ रही थीं। वहीं, साल 2025 की शुरुआत में दोनों के तलाक की खबर सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत ने न सिर्फ एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया है, बल्कि पिछले कुछ महीनों से दोनों एक साथ नहीं रह रहे हैं। अभी तक तलाक की वजह भी सामने नहीं आई है और न ही वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत ने तलाक की खबरों का खंडन किया है। इन सबके बीच वीरेंद्र सहवाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह और आरती लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत का वायरल वीडियोवायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती कार में बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों गुस्से में दिख रहे हैं और आपस में बहस कर रहे हैं। वीडियो में आवाज नहीं है, और इसके साथ ही तलाक की अफवाहें भी जोर पकड़ रही हैं। फैंस इस वीडियो को तलाक की वजह मान रहे हैं। यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि सहवाग और आरती काफी समय से सार्वजनिक रूप से एक साथ नहीं दिखे हैं। View this post on Instagram Instagram Post20 साल बाद लेंगे तलाक वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावतगौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग और आरती बचपन से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों पहले से रिश्तेदार थे। आरती की बुआ की शादी वीरेंद्र सहवाग के कजिन से हुई थी। जब सहवाग 21 साल के हुए, तो उन्होंने आरती को प्रपोज किया था। हालांकि, आरती के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे। फिर, आरती और सहवाग ने धीरे-धीरे अपने घरवालों को इस शादी के लिए मना लिया था। घरवालों की रजामंदी के बाद 22 अप्रैल, 2004 को सहवाग और आरती की शादी दिवंगत भाजपा नेता अरुण जेटली के घर पर हुई थी। सहवाग ने आखिरी बार आरती के साथ 28 अप्रैल 2023 को फोटो पोस्ट की थी।