वीरेंदर सहवाग ने शुरू की ट्रेनिंग, दोबारा मैदान में चौके-छक्के लगाते हुए आएंगे नजर

Nitesh
Sagittarius v Gemini - Oxigen Masters Champions League 2016
वीरेंदर सहवाग एक बार फिर मैदान में आएंगे नजर

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने आगामी लेजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। सहवाग 16 सितंबर को को होने वाले खास मैच में इंडियन महाराज के कप्तान हैं और टीम का पहला मैच वर्ल्ड जायंट्स के साथ है। इसके बाद लीग में वह गुजरात जायंट्स की कप्तानी करेंगे।

Ad

वीरेंदर सहवाग ने इस लीग के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। सहवाग ने लिखा, तैयारी शुरू।'

Ad

16 सितम्बर को खास मैच के बाद 17 सितम्बर से इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले से सीजन की शुरूआती होगी। टूर्नामेंट में खास मैच को लगाकर कुल 16 मैच होंगे। यह टूर्नामेंट 16 सितम्बर से लेकर 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। सहवाग की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स और गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स शामिल हैं। इन दो टीमों के अलावा हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स और इरफ़ान पठान की भीलवाड़ा किंग्स भी एक्शन में शामिल हैं।

लेजेंड्स लीग क्रिकेट की चारों टीमें इस प्रकार है

गुजरात जायंट्स: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मनविंदर बिस्ला, अशोक डिंडा, लेंडल सिमंस, डेनियल विटोरी, केविन ओ'ब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, मिचेल मैक्लैनेघन, एल्टन चिगुंबुरा, क्रिस ट्रेमलेट, रिचर्ड लेवी, जोगिन्दर शर्मा, ग्रेम स्वान।

इंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), मशरफे मोर्तजा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रजत भाटिया, लियाम प्लंकेट, मिचेल जॉनसन, असगर अफगान, रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, फरवेज महरूफ, जैक्स कैलिस, पंकज सिंह, जॉन मूनी, प्रोस्पर उत्सैया, रॉस टेलर।

भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, शेन वॉटसन, एस श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिडेल एडवर्ड्स, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन।

मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, परविंदर अवाना, रितिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मस्करेनहास, लांस क्लूजनर, रयान साइडबॉटम, वीआरवी सिंह, इमरान ताहिर, कोरी एंडरसन और डैरेन सैमी।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications