टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज़ के लिए जाने जाते है लेकिन कोरोना महामारी में वो कोविड-19 से ग्रस्त लोगों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है। वीरेंदर सहवाग अपनी फाउंडेशन के साथ मिलकर यह बड़ा काम कर रहे हैं, जिसमें उनका साथ पिज़्ज़ा का सबसे बड़ा ब्रांड डोमिनोज भी दे रहा है। वीरेंदर सहवाग ने कोरोना पीड़ितों को खाना पहुँचाया और कई सारे फोटो अपलोड करते हुए डोमिनोज इंडिया का भी धन्यवाद दिया है। यह भी पढ़ें - 'विश्व की सबसे टॉप लीगों में है पाकिस्तान सुपर लीग', आंद्रे रसेल का बड़ा बयानवीरेंदर सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं बेहद ही खुश हूँ कि मैं घर का बना हुआ बेस्ट खाना दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले कोरोना पीड़ितों व यहाँ स्थित कोरोना केयर फैसिलिटीज सेंटर में पहुंचा पा रहा हूँ। इसके लिए मैं अपने सहयोगी और डिलीवरी पार्टनर डोमिनोज इंडिया का धन्यवाद देना चाहता हूँ, जो लगातार रुके कोरोना पीड़ितों और कोविड केयर फैसिलिटीज को खाना डिलीवर कर रहे हैं। यदि आप भी कोरोना पॉजिटिव हैं और आपको भी खाने की आवश्यकता है (दिल्ली में), तो आप हमें डायरेक्ट मेसेज हमारे सहवाग फाउंडेशन वाले ट्विटर अकाउंट पर कर सकते हैं।Very fulfilling to be able to offer high quality home cooked food to covid patients and Covid Care facilities in Delhi NCR. Thank you to our delivery partners @dominos_india for the 100% contactless delivery. If you are covid+ve and need meals in Delhi please DM @SehwagFoundatn pic.twitter.com/KNsknNSKxX— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 3, 2021वीरेंदर सहवाग द्वारा किये जा रहे इस कार्य को लेकर दर्शकों ने भी उनकी वाहवाही की है और ऐसे मुश्किल हालातों में वो लोगों को खाना पहुंचा रहे हैं, जिसकी तारीफ के वो पात्र बने हैं। वीरेंदर सहवाग के अलावा कई मौजूदा और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने-अपने तरीके कोरोना पीड़ितों की मदद करते हुए नजर आयें हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली ने एक फंडरेजर के साथ मिलकर कोरोना पीड़ितों के लिए 11 करोड़ से ज्यादा रुपए जुटाएं हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध करवाएं हैं। हाल ही में युवराज सिंह ने भी 1000 से ज्यादा बेड वाले अस्पताल बनाने का फैसला लिया, जिसके लिए वो फंड एकत्रित कर रहे हैं।यह भी पढ़ें - ''रोहित शर्मा अपना दिन होने पर किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ते''