Virender Sehwag Reaction on Vaibhav Suryavanshi: बिहार के होनहार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करके तहलका मचा दिया है। डेब्यू मैच में जब उन्होंने छक्के के साथ खाता खोला, तो वो नजारा देखने लायक रहा। LSG के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी के बाद से वैभव सूर्यवंशी चर्चा में हैं। RCB के खिलाफ हुए मैच के बाद भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने वैभव सूर्यवंशी को सावधान रहने की सलाह दी है।
भारतीय टीम के दिग्गज ने वैभव सूर्यवंशी से आग्रह किया है कि वह आने वाले कई सालों तक आईपीएल खेलने का लक्ष्य रखें और उन्हें राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ 1-2 मैच खेलकर संतुष्ट नहीं होना चाहिए। उन्होंने युवा खिलाड़ी से विराट कोहली की प्लेबुक से सीख लेने का भी आग्रह किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के खिलाफ दोनों मैचों में सूर्यवंशी ने पहली गेंद से प्रहार करने की कोशिश की। उन्होंने एक बार भी टिककर बड़ी पारी खेलने के बारे में नहीं सोचा। सूर्यवंशी की इस अप्रोच को लेकर क्रिकबज पर बात करते हुए सहवाग ने कहा,
अगर आप यह जानते हुए मैदान पर उतरते हैं कि अच्छा प्रदर्शन करने पर आपकी तारीफ होगी और अच्छा प्रदर्शन न करने पर आपकी आलोचना होगी, तो आप मैदान पर टिके रहेंगे। मैंने कई खिलाड़ियों को देखा है जो एक या दो मैचों से प्रसिद्धि पा लेते हैं, फिर कुछ नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि वे स्टार खिलाड़ी बन गए हैं।
वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में 20 खेलने का टारगेट रखना चाहिए- वीरेंद्र सहवाग
सहवाग का मानना है कि सूर्यवंशी को आईपीएल में अगले 20 साल तक खेलने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने कहा,
"सूर्यवंशी को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का लक्ष्य रखना चाहिए। विराट कोहली को देखिए, उन्होंने 19 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था और अब वे सभी 18 सीजन खेल चुके हैं। यही वह चीज है जिसका उन्हें अनुकरण करने की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन, अगर वह इस आईपीएल से खुश हैं, यह सोचकर कि वे अब करोड़पति हैं, उनका डेब्यू शानदार रहा, उन्होंने पहली गेंद पर छक्का मारा, तो शायद हम उन्हें अगले साल नहीं देख पाएंगे।"
बता दें कि बाएं हाथ के 14 वर्षीय इस बल्लेबाज ने LSG के खिलाफ हुए मुकाबले में 20 गेंदों पर 32 रन बनाए थे। हालांकि, आरसीबी के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला पाया और वो 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। दोनों ही मैचों में वैभव ने तेज गति से रन बनाने की कोशिश की थी।