भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने मजाकिया ट्वीट के लिए जाने जाते हैं और दूसरों को जमकर ट्रोल भी करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक पाकिस्तानी इस्लामिस्ट पॉलिटिकल कमेंटेटर जैद हामिद को जमकर ट्रोल किया। जैद हामिद ने भारत के मशहूर जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को आशीष नेहरा कह दिया और इसके बाद सहवाग ने उनका जमकर मजाक उड़ाया। दरअसल हाल ही में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ा और गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद भारत और पाकिस्तान दोनों जगह से उन्हें बधाई मिली।भारत को ट्रोल करने के चक्कर में खुद ट्रोलिंग का शिकार हुए जैद हामिदपाकिस्तान के इस्लामिस्ट पॉलिटिकल कमेंटेटर जैद हामिद ने भी अरशद नदीम को बधाई दी लेकिन इस दौरान भारत को ट्रोल करने के चक्कर में वो एक बड़ी गलती कर बैठे। उन्होंने अपने ट्वीट में नीरज चोपड़ा का जिक्र करने की बजाय आशीष नेहरा लिख दिया और खुद ही ट्रोल हो गए।जैद हामिद ने अपने ट्वीट में लिखा 'ये जीत इसलिए भी और खास हो जाती है क्योंकि पाकिस्तानी एथलीट ने भारत के जैवलिन थ्रोअर आशीष नेहरा के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। पिछले इवेंट में आशीष ने अरशद नदीम को हराया था और उन्होंने क्या जबरदस्त बदला लिया है।'हामिद का इशारा यहां पर नीरज चोपड़ा से था लेकिन उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का नाम लिख दिया और इसके बाद ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। वीरेंदर सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा 'चचा, आशीष नेहरा इस वक्त इंग्लैंड के प्रधानमंत्री पद की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए शांत रहिए।'Virender Sehwag@virendersehwagChicha, Ashish Nehra is right now preparing for UK Prime Minister Elections. So Chill 🤣311772869Chicha, Ashish Nehra is right now preparing for UK Prime Minister Elections. So Chill 🤣 https://t.co/yaiUKxlB1Zसहवाग के अलावा अन्य यूजर्स ने भी हामिद को ट्रोल किया।Rajib Kar@RajibKarkol17@virendersehwag Oho.... I just noticed! You are legend Paaji 59824@virendersehwag Oho.... I just noticed! You are legend Paaji 😆👌🙏 https://t.co/LxxvbWQ3HFVirendra Shekhawat@Virendr03447820@virendersehwag Hahahaha Aur inko Kashmir chahiye kahi Lahore na Dede2211@virendersehwag Hahahaha 😂😂Aur inko Kashmir chahiye kahi Lahore na Dede😂😂Vasu Shashtri 🌏@SandyBoy2021@virendersehwag Daru pine ke baad vo bill Clinton ko bhi javelin thrower bana skta hai82@virendersehwag Daru pine ke baad vo bill Clinton ko bhi javelin thrower bana skta haiΗαΠ$Ηιτ@unanonymous1234@virendersehwag Viru got no chill 🤣Arshad destroyed Ashish in Javelin throw but Shoaib Akhtar , Mohd Hasnain , Saeed Ajmal will still remain on top .Better luck next time Arshad 341@virendersehwag Viru got no chill 🤣Arshad destroyed Ashish in Javelin throw but Shoaib Akhtar , Mohd Hasnain , Saeed Ajmal will still remain on top .Better luck next time Arshad 🚀Anuj Mokal@AnujMokal11@virendersehwag How can he defeat @Neeraj_chopra1 , when he was not even competing in this tournament.If arshad can throw 90 , why neeraj can't .6@virendersehwag How can he defeat @Neeraj_chopra1 , when he was not even competing in this tournament.If arshad can throw 90 , why neeraj can't .