वीरेंद्र सहवाग के पास है आलीशान बंगला, लग्जरी कार और ढेर सारी संपत्ति; तलाक की खबरों के बीच जानिए वीरू की नेटवर्थ

वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग और उनकी वाइफ की तस्वीर (photo credit: instagram/virendersehwag)

Virender Sehwag net worth: भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग फिर से चर्चा में हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक का मामला शांत होने से पहले, वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत का तलाक जल्द हो सकता है। इसके अलावा, दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है, जिससे उनके रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं।

Ad

हालांकि, इस खबर पर अब तक दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं अगर वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत का तलाक होता है तो सहवाग को अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा अपनी वाइफ को हर्जाने के रुप में देना पड़ सकता है। इसी कड़ी में आपको वीरेंद्र सहवाग की नेटवर्थ के बारे में बताते हैं।

वीरेंद्र सहवाग की नेटवर्थ

वीरेंद्र सहवाग की संपत्ति के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 340 से 350 करोड़ रुपये के बीच है। वह भारत के पांचवें सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। सहवाग ने सभी फॉर्मेट से 2015 में संन्यास ले लिया था, लेकिन संन्यास के बाद भी उनकी कमाई में कोई कमी नहीं आई है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सहवाग कोचिंग और कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सहवाग ने 2024 में 30 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से 24 करोड़ रुपये केवल सोशल मीडिया से थे।

शानदार घर और स्कूल के मालिक हैं वीरेंद्र सहवाग

सहवाग के पास दिल्ली के हौज खास इलाके में एक आलीशान घर है। उनके पास बेंटले जैसी शानदार कार है, साथ ही बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भी उनके गैराज में मौजूद है। सहवाग की कमाई का एक और बड़ा स्रोत उनका इंटरनेशनल स्कूल है, जो हरियाणा में स्थित है। वह पंजाब किंग्स के कोच भी रहे हैं और स्टार स्पोर्ट्स सहित कई चैनलों पर कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।

जहां तक उनकी पत्नी आरती अहलावत का सवाल है, तो सोशल मीडिया पर बहुत कम सक्रिय रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications