'नजफगढ़ का नवाब', - टीम इंडिया के लिए बनाए 17 हजार से ज्यादा रन; जानें कितनी है नेटवर्थ

Sneha
Virender Sehwag Net Worth
वीरेंद्र सहवाग (Photo Credit - Instagram/ virendersehwag/X@Akshat_98)

Virender Sehwag Net Worth: भारतीय टीम के पूर्व सलामी विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं, उन्हें भारतीय फैंस नजफगढ़ का नवाब भी कहते हैं। क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते सहवाग ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उनकी गिनती क्रिकेट खेलने वाले टॉप क्लास ओपनिंग बल्लेबाजों में होती है।

Ad

साल 1999 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने दुनिया भर में खेलकर खूब कीर्तिमान रचे, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। उन्होंने अपने दौर में खेल में खूब नाम कमाया, साथ ही कमाई में भी कई क्रिकेटर्स को पीछे छोड़ा। वीरू ने साल 2013 में टीम इंडिया के लिए अपने करियर का अंतिम मुकाबला खेला था और अब संन्यास ले चुके हैं।

वीरेंद्र सहवाग की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीरेंद्र सहवाग के पास 40 मिलियन डॉलर यानी करीब 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। सहवाग भारत के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर्स में से एक हैं और विज्ञापन के लिए कंपनियों से मोटी फीस लेते हैं। इसके अलावा वह हरियाणा में एक स्कूल भी चलाते हैं। वह विज्ञापन के अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग और क्रिकेट कोचिंग के जरिए भी कमाई करते हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी कई साल तक खेला है, जहां उन्हें एक सीजन के लिए करोड़ों मिलते थे। सहवाग की कमाई कमेंट्री से भी होती है।

Ad

छोटी सी उम्र में की थी क्रिकेट की शुरुआत

वीरेंद्र सहवाग ने सात साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। सहवाग ने 1997-1998 में दिल्ली क्रिकेट में शामिल होकर अपनी क्रिकेट जर्नी की शुरुआत कर दी थी और उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सहवाग ने भारत के लिए वनडे में अपना डेब्यू 1 अप्रैल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था, वहीं उनका टेस्ट में डेब्यू 3 नवंबर 2001 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ था, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके करियर की शुरुआत 1 दिसंबर 2006 को हुई थी।

सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में 374 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उनके नाम 17253 रन दर्ज हैं। वीरू भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाए हैं। इसके अलावा वनडे में भी उनके नाम दोहरा शतक दर्ज है। यह दिग्गज खिलाड़ी 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम का भी हिस्सा रह चुका है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications