ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को दूसरे ही दिन हराकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद पिच को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसमें सबसे पहला नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) का है। सहवाग ने ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया।सहवाग ने ट्विटर पर लिखा कि 142 ओवर का मैच और दो दिन भी नहीं चल पाया। पिच के बारे में बोलने वाले कहां है। अगर यह भारत में होता तो सब यही कहते कि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो गया है, टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है। वो लोग न जाने क्या-क्या बातें कहते। उनका यह पाखंड है जो हैरत में डालने वाला है।गौरतलब है कि भारत में हुए कुछ टेस्ट मैचों की पिचों पर सवाल उठे थे। उनमें सबसे पहला नाम माइकल वॉन का था। वॉन ने काफी ट्वीट किये थे। ऑस्ट्रेलिया की पिचों को लेकर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। दक्षिण अफ़्रीकी टीम दूसरी पारी में महज 99 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 35 रन बनाते हुए इस मुकाबले में जीत दर्ज कर ली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मुश्किल पिच पर जीत हासिल की।Virender Sehwag@virendersehwag142 overs and not even lasting 2 days and they have the audacity to lecture on what kind of pitches are needed. Had it happened in India, it would have been labelled end of test cricket, ruining test cricket and what not. The Hypocrisy is mind-boggling . #AUSvSA495426614142 overs and not even lasting 2 days and they have the audacity to lecture on what kind of pitches are needed. Had it happened in India, it would have been labelled end of test cricket, ruining test cricket and what not. The Hypocrisy is mind-boggling . #AUSvSAगाबा की पिच घास से भरी हुई थी। गेंद में अनियमित उछाल देखा गया था। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए सब कुछ समझ से बाहर था। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 152 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया 218 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कप्तान कमिंस ने 5 विकेट अपने नाम किये। इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई। नम्बर दो पर अब भारत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के दो मैच और हैं।