Virender Sehwag Slams Ishan Kishan : आईपीएल 2025 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही और इसी वजह से उन्हें शिकस्त मिली। वहीं इस मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज ईशान किशन जिस तरह से आउट हुए, उसको लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। ईशान किशन आउट नहीं थे लेकिन उनको आउट करार दे दिया गया और उन्होंने रिव्यू भी नहीं लिया। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने उन्हें लताड़ लगाई है।
ईशान किशन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जो लेग स्टंप से काफी दूर थी, उसे खेलने का प्रयास किया। गेंद बल्ले से लगे बिना विकेटकीपर के पास गई। मुंबई के विकेटकीपर रेयान रिकलटन ने पीछे से कोई अपील नहीं की और गेंदबाज दीपक चाहर ने भी हल्का सा अपील किया। हालांकि अंपायर ने थोड़ी झिझक के बाद ईशान किशन को आउट दे दिया। ईशान किशन को लगा कि गेंद उनके बल्ले से लगी है और वो तुरंत पवेलियन की तरफ चल दिए। उन्होंने रिव्यू भी नहीं लिया। हालांकि बाद में रीप्ले में देखने पर पता चला कि ईशान किशन आउट नहीं थे। गेंद उनके बल्ले से बिल्कुल भी नहीं लगी थी।
अंपायर को भी अपना काम कर लेने देते - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग ने ईशान किशन की रिव्यू ना लेने के लिए आलोचना की है। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
कई बार एक लम्हे के लिए दिमाग काम करना बंद कर देता है। यह ब्रेन फेड मोमेंट था। रुक तो जा। अंपायर भी पैसे ले रहा है। उनको भी तो अपना काम करने दो। मुझे यह ईमानदारी समझ नहीं आई। अगर बल्ले का किनारा लगा होता तो फिर समझ आता कि खेल भावना के तहत ईशान किशन खुद ही चले गए। लेकिन यह आउट नहीं था और अंपायर को भी पूरा यकीन नहीं था। इसके बाद अचानक आप खुद ही बाहर जाने लगे।