भारत में शुरू होगी नई टी20 लीग...वीरेंदर सहवाग, क्रिस गेल और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खेलते हुए आएंगे नजर

IPL Qualifier - Mumbai v Chennai
IPL Qualifier - Mumbai v Chennai

भारत में आईपीएल (IPL) के बाद अब वेटरन प्रीमियर लीग की शुरूआत होगी। ये टूर्नामेंट 23 फरवरी से खेला जाएगा, जिसमें क्रिकेट जगत के कई महान क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। वीरेंदर सहवाग, क्रिस गेल, सनथ जयसूर्या और सुरेश रैना समेत कई क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा होंगे। ये टूर्नामेंट इंडियन वेटरन्स क्रिकेट बोर्ड और इंडियन पावर क्रिकेट एकेडमी के तहत खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी और हर एक टीम में दो विदेशी खिलाड़ी और कम से कम रणजी ट्रॉफी के पांच पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।

Ad

कुल छह टीमों के बीच 18 मुकाबलों का आयोजन होगा

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने हाल ही में सभी छह टीमों की जर्सी लॉन्च की थी। इसमें वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, मुंबई चैंपियंस, राजस्थान लेजेंड्स, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और रेड कारपेट दिल्ली की टीमें हैं। इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग की हर एक टीम में 30 प्रतिशत स्टार खिलाड़ी होंगे और 70 प्रतिशत नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। सबसे दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल की ही तरह यहां पर भी नीलामी के जरिए खिलाड़ियों का चयन होगा। टूर्नामेंट का आयोजन 23 फरवरी से 3 मार्च तक देहरादून में होगा। छह टीमों के बीच कुल मिलाकर 18 मुकाबले खेले जाएंगे।

अगर बात करें तो अभी कई ऐसे टूर्नामेंट हैं जहां पर पूर्व खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लेजेंड्स लीग क्रिकेट में कई पूर्व भारतीय और विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस दौरान फैंस का खूब एंटरटेनमेंट होता है। इसी कड़ी में अब वेटरन प्रीमियर लीग का नाम भी जुड़ गया है। इस लीग में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर, साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर लॉन्स क्लूसनर, आईपीएल से संन्यास ले चुके सुरेश रैना और वीरेंदर सहवाग जैसे क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। फैंस को इस लीग का इंतजार बेसब्री से है ताकि वो अपने पंसदीदा स्टार्स को खेलते हुए देख पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications