'अजित अगरकर सेलेक्टर हैं तो क्या मुझे टीम में सेलेक्ट कर लेंगे?...',वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान टीम पर कसा तंज

वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान टीम पर साधा निशाना (Photo Credit - Getty/News18/PTI)
वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान टीम पर साधा निशाना (Photo Credit - Getty/News18/PTI)

Virender Sehwag slams Wahab Riaz : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज पर निशाना साधा है। सहवाग ने कहा कि वहाब रियाज ने टीम सेलेक्शन में पक्षपात किया है। वो मोहम्मद आमिर के साथ टीवी पर बैठकर टीम की आलोचना करते थे और सेलेक्टर बनते ही उनका चयन टीम में कर लिया।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम को यूएसए और भारत से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। इसके बाद टीम सेलेक्शन से लेकर हर एक चीज पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम ने रिटायरमेंट से वापसी करके टी20 वर्ल्ड कप में खेला। आमिर का तो प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन इमाद वसीम कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाए।

वीरेंदर सहवाग ने वहाब रियाज पर साधा निशाना

वीरेंदर सहवाग ने वहाब रियाज के ऊपर टीम सेलेक्शन में पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर एक ही टीवी चैनल पर बैठकर पाकिस्तान टीम की आलोचना करते थे और अपनी प्रतिक्रिया देते थे। आज इनमें से एक सेलेक्टर है और दूसरा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है। जो लोग आलोचना कर रहे थे, आज जब उनके पास पावर है और वो सेलेक्टर बन गए हैं तो उन्होंने पहला काम क्या किया? उन्होंने कहा कि मोहम्मद आमिर मेरे साथ थे तो उन्हें सेलेक्ट करते हैं। ये ऐसा ही है कि जैसे अजित अगरकर आज बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन हैं तो वो कहेंगे कि वीरेंदर सहवाग आप भी आ जाइए, जहीर खान आप भी आ जाइए, मैं आपको टीम में वापस लेता हूं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कस्टर्न ने खुलासा करते हुए बताया था कि पाकिस्तान टीम के अंदर एकता की कमी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी एक-दूसरे को सपोर्ट नहीं करते। इसके अलावा कोच कर्स्टन ने टीम की फिटनेस पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल उतना बढ़िया नहीं है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications