5 बड़े रिकॉर्ड जो वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं दर्ज, गेंदबाजों के लिए रहे काल 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के खास रिकॉर्ड्स (Photo Credit_X/@RCBTweets,X/@ImTanujSingh)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के खास रिकॉर्ड्स (Photo Credit_X/@RCBTweets,X/@ImTanujSingh)

Virender Sehwag 5 Big Records: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े एंटरनेटर, मुल्तान के सुल्तान, नजफगढ़ का नवाब या फिर चेन्नई का चैंपियन, इन सभी से पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पुकारा जाता है। वीरेंद्र सहवाग आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में टी20 अंदाज में खेलने वाले सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली में हुआ। जाट परिवार से नाता रखने वाले इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से काफी जबरदस्त प्रभाव छोड़ा और ये अपने दौर में गेंदबाजों का सबसे बड़े खौफ के रूप में स्थापित हुए।

Ad

सहवाग ने अपने करियर में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम बखूबी किया। उनके 46वें जन्मदिन के मौके पर हम वीरू के करियर के 5 बड़े रिकार्ड्स का जिक्र करने जा रहे हैं।

Ad

5) 2 तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज

सहवाग भारत के लिए 2 तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2004 में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 रन की पारी खेली थी, तो इसके बाद 2008 नें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 319 रन बनाए थे। भारत के लिए वीरू के अलावा सिर्फ करूण नायर ही टेस्ट में तिहरा शतक लगा सके हैं।

4) टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी

विश्व क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट को धैर्य का खेल कहा जाता है, लेकिन यहां तो वीरेंद्र सहवाग ने अलग ही तरह से बल्लेबाजी की है, जिसमें वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वीरू ने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में सिर्फ 278 गेंद में तिहरा शतक पूरा कर कीर्तिमान रच दिया था।

3) एक वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 5 मैच में पहली गेंद पर चौका

वीरेंद्र सहवाग को वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्यों कहा जाता है, इसका एक सबसे बड़ा उदाहरण 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में देखने को मिला था, जहां वीरू ने वो कमाल कर दिखाया था, जिसे आप भी जानते होंगे। इस टूर्नामेंट में सहवाग ने शुरुआत के 5 मैच में लगातार पहली ही गेंद पर चौका लगाने का कारनामा किया था। सहवाग का ये रिकॉर्ड टूटना तो दूर इसके बारे में सोचा तक नहीं जा सकता है।

2) बतौर कप्तान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी

वनडे क्रिकेट इतिहास में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी इस बल्लेबाज के नाम है। सहवाग ने 2011 में कप्तान के तौर पर दोहरा शतक लगाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सहवाग ने 149 गेंद में 25 चौके और 7 छक्के की मदद से 219 रन की पारी खेली थी। ये रिकॉर्ड आज तक बना हुआ है।

1) 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से टेस्ट की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा बदलकर रख देने वाले सहवाग इस फॉर्मेट में आते ही गेंदबाजों पर टूट पड़ते थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ना जाने कितनी ही टी20 स्टाइल में पारी खेली हैं। जिसमें उनके नाम टेस्ट में 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 304 गेंद में 42 चौके और 5 छक्कों के साथ 319 रन की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications