अर्शदीप सिंह को अगला सुपरस्टार बताने पर हरभजन सिंह को वीरेंदर सहवाग ने किया ट्रोल

Nitesh
India v Australia - 4th ODI
हरभजन सिंह और वीरेंदर सहवाग एकसाथ

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और वीरेंदर सहवाग के बीच मजेदार नोकझोंक देखने को मिली। एक सवाल के जवाब में हरभजन सिंह ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भारत का अगला सुपरस्टार बताया। इसके बाद वीरेंदर सहवाग ने उन्हें ट्रोल कर दिया और कहा कि पंजाब के अलावा भी प्लेयर हैं। इस पर हरभजन ने कहा कि प्रतिभा ज्यादा अर्शदीप के अंदर है।

Ad

हरभजन सिंह और वीरेंदर सहवाग की अगर बात करें तो दोनों ने एकसाथ काफी क्रिकेट खेला है। टीम इंडिया के लिए ये दोनों ही दिग्गज कई सालों तक खेले और टीम को मैच जिताया। इनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। मैदान के अंदर और बाहर इनके बीच काफी अच्छा तालमेल देखने को मिलता था।

अर्शदीप सिंह को लेकर हरभजन और सहवाग के बीच हुई नोंकझोंक

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जब हरभजन सिंह ने अर्शदीप का नाम लिया तो फिर वीरेंदर सहवाग ने उन्हें ट्रोल कर दिया। हरभजन सिंह से पूछा गया कि अगला सुपरस्टार कौन होगा तो उन्होंने कहा, 'मेरे लिए अर्शदीप, मुझे लगता है कि अर्शदीप सिंह अगले सुपरस्टार होंगे। आज का अर्शदीप और अगले पांच सालों में और बेहतर होगा।'

हरभजन सिंह के इस बयान पर सहवाग ने तुरंत जवाब दिया और कहा 'पंजाब के अलावा भी प्लेयर हैं।'

हरभजन सिंह ने फिर कहा 'पंजाब के अलावा भी कई खिलाड़ी हैं लेकिन प्रतिभा की बात हो रही है तो फिर वो मुझे अर्शदीप में ही दिख रही है।'

आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने अपना डेब्यू पिछले साल जुलाई में किया था और तबसे लेकर अभी तक उन्होंने काफी प्रभावित किया है। वो भारतीय टी20 टीम का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 26 मुकाबले खेले हैं जिसमें 17.78 की औसत से 41 विकेट चटकाए हैं। वहीं अर्शदीप सिंह पंजाब की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications