दूसरे टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका, प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर; इस प्लेयर को मिली जगह

Sri Lanka v India - Cricket, 3rd Test - Day 1 - Source: Getty
विश्वा फर्नांडो न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे

Vishwa Fernando withdraws from 2nd test against NZ due to hamstring injury: श्रीलंका की टीम इन दिनों अपने घर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के तहत न्यूजीलैंड की मेजबानी में व्यस्त है, जहां दोनों टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (SL vs NZ) खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में श्रीलंकाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 63 रन से मात देकर 1-0 की बढ़त बना रखी है। अब दोनों टीम के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट 26 से 30 सितंबर के बीच गाले में ही खेला जाना है। हालांकि, इस मैच से पहले एक बुरी खराब आई है और श्रीलंका के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

Ad

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से विश्वा फर्नांडो बाहर

श्रीलंका की प्लेइंग 11 में पहले टेस्ट के लिए जगह बनाने में नाकाम रहने वाले विश्वा फर्नांडो को हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई है। इसी वजह से वह दूसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। फर्नांडो को अभ्यास के दौरान दाहिने पैर की हैमस्ट्रिंग में जकड़न हो गई थी। अब इस तेज गेंदबाज को हाई परफॉर्मेंस सेंटर रिहैबिलिटेशन में भेजा गया है। फर्नांडो ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई थी और मुकाबले में पांच विकेट झटके थे। हालांकि, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बिना खेले ही बाहर हो गए। इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर में अब तक 25 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 32.71 की औसत से 71 विकेट अपने नाम किए हैं।

विश्वा फर्नांडो की जगह निशिन पेरिस को मिला मौका

दूसरे टेस्ट से पहले विश्वा फर्नांडो की चोट ऑफ स्पिनर निशिन पेरिस के लिए मौका बन गई और उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया है। पेरिस अभी तक अनकैप्ड हैं और उन्होंने डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, इससे पहले वह बांग्लादेश दौरे पर भी श्रीलंकाई स्क्वाड का हिस्सा बन चुके हैं। पेरिस ने ने 41 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 24.37 की औसत से 172 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है। अब देखना होगा कि इस युवा गेंदबाज को डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications