वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के म्यूजियम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने क्रिकेट के दिनों को याद किया। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विव रिचर्ड्स की एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में वह खेलने के दिनों की तस्वीरों को देखते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को देखते हुए वह थोड़ा भावुक भी नजर आए। इस दौरान उन्होंने म्यूजियम की विजिटर्स किताब पर साइन भी किया। यह किताब म्यूजियम में आने वाले दिग्गजों का रिकॉर्ड रखती हैं।विव रिचर्ड्स की इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो शेयर करते हुए पीसीबी ने लिखा,यादों के एक सफर पर। सर विवियन रिचर्ड्स ने एनएचपीसी, लाहौर में पीसीबी संग्रहालय में अपनी उपस्थिति से हमें गौरवान्वित किया।Pakistan Cricket@TheRealPCBA trip down memory lane Sir Vivian Richards graced us with his presence at the PCB Museum at the NHPC, Lahore.3298202A trip down memory lane 🙌Sir Vivian Richards graced us with his presence at the PCB Museum at the NHPC, Lahore. https://t.co/ZX0PkAI54Bइस वीडियो पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि विव ना केवल एक शानदार खिलाड़ी थे बल्कि वो एक शानदार इंसान भी हैं। वहीं एक फैन का कहना है कि इस बात में कोई शक नहीं कि विव क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी हैं।इससे पहले विव रिचर्ड्स का एक और वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें उन्हें जावेद मियांदाद के साथ साइकिल रेस लगाते हुए देखा गया था। विव का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ आया था।वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट के सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। उन्हें 'किंग विव' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 1974 से 1991 के बीच क्रिकेट खेला है। अपने करियर में उन्होंने 121 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 8540 रन दर्ज हैं। वहीं 187 वनडे में 6721 रन भी उन्होंने बनाये हैं। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारुपों में 150 विकेट भी लिए।