जानी-मानी फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता ने आज अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिये साझा की हैं। मसाबा और सत्यदीप मिश्रा 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे। बता दें कि मसाबा बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) की बेटी हैं। अपनी बेटी की शादी के लिए रिचर्ड्स खासतौर पर भारत पहुंचे और शादी में शामिल हुए। मसाबा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें रिचर्ड्स काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।मसाबा की माँ और अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भी अपनी बेटी की शादी एक तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने बहुत ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है। इस फोटो में मसाबा के साथ उनके पति सत्यदीप मिश्रा, उनकी माँ और बहन नजर आ रहे हैं। वहीं नीना गुप्ता अपने पति विवेक मेहरा के साथ कुर्सी पर बैठी दिख रही हैं, जबकि रिचर्ड्स मसाबा के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए, नीना ने कैप्शन में लिखा,बेटी, नया बेटा, बेटे की मां, बेटे की बहन, बेटी का पिता, मैं और मेरा पति। View this post on Instagram Instagram Postगौरतबल है कि नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स काफी लम्बे समय से रिलेशनशिप में साथ रहे थे। इसके बाद 1989 में दोनों मसाबा के माता-पिता बने थे। हालाँकि, इस कपल ने कभी शादी नहीं की और नीना ने भारत जैसे देश में अकेले अपनी बेटी की परवरिश का फैसला लिया था। View this post on Instagram Instagram Postमसाबा और सत्यदीप दोनों की है ये दूसरी शादीगौरतबल है कि मसाबा और सत्यदीप मिश्रा दोनों की यह दूसरी शादी है। मसाबा से पहले सत्यदीप ने 2009 में बॉलीवुड अभिनेत्री अदिती राव हैदिरी से शादी की थी लेकिन 2013 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था। वहीं मसाबा की पहली शादी 2015 में फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंतेना वर्मा से हुई थी लेकिन यह शादी चार सालों तक चली और दोनों ने 2019 में तलाक ले लिया था।