Viv Richards Backs Babar Azam: वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मेंटर सर विवियन रिचर्ड्स ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रति अपना पूरा समर्थन जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हाल के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम और मजबूत होकर वापसी करेगी। उन्होंने लचर फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम का भी खुलकर समर्थन किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले काफी से मुश्किल दौर से गुजर रही है। ICC टूर्नामेंट से लेकर टेस्ट सीरीज तक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा सफलता नहीं मिली है। टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर लगातार अपनी खराब फॉर्म को लेकर टारगेट किए जा रहे हैं। इस बीच रिचर्ड्स उनका हौसला बढ़ाने के लिए आगे आए हैं।
विवियन रिचर्ड्स ने बाबर आजम को किया सपोर्ट
क्रिकेट पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सर विव रिचर्ड्स ने बाबर आजम का जोरदार समर्थन किया, जो अपने हालिया फॉर्म के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहतरीन खिलाड़ी भी बुरे दौर से गुजरते हैं और बाबर के लिए यह बस एक दौर है।
इस संदर्भ में बात करते हुए रिचर्ड्स ने कहा,
"बाबर आजम जल्द ही अपनी फॉर्म वापस पा लेंगे। किंग वह होता है जो सब पर राज करता है। आप कितने भी अच्छे बल्लेबाज क्यों न हों, हर किसी को बुरे दौर से गुजरना पड़ता है। यह पहली बार नहीं है जब वह इस तरह के दौर से गुजर रहा है। बाबर बहुत अच्छा खिलाड़ी है। मुझे यकीन है कि वह बहुत जल्द अपनी फॉर्म में वापस आ जाएगा। मेरा मानना है कि जब आप कोहली और बाबर जैसे खिलाड़ियों को देखते हैं, तो वे क्रिकेट के खेल के साथ न्याय करते दिखते हैं।"
इतना ही नहीं, पूर्व दिग्गज ने कहा कि हर टीम मुश्किल दौर से गुजरती है और क्रिकेट में यह सामान्य बात है, जो पाकिस्तान के हालिया पतन को दर्शाता है। उन्हें उम्मीद है कि सही समर्थन और प्रबंधन के साथ, पाकिस्तान वर्ल्ड क्रिकेट में फिर से उभरेगा।
उन्होंने कहा,
"बुरा समय हर किसी के लिए आता है। मुझे पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान एक बार फिर एक अच्छी टीम बन जाएगा। मैंने हमेशा महसूस किया है कि पाकिस्तान को महान क्रिकेटरों और अपार प्रतिभाओं का तोहफा मिला है। हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि समय के साथ यह प्रतिभा चमकती रहे।"