वीवीएस लक्ष्मण ने रॉस टेलर के विकेट का श्रेय विराट कोहली को दिया

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 5
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 5

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 5वें दिन मंगलवार को चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पहले सत्र में रॉस टेलर के अहम विकेट का श्रेय भारत के कप्तान विराट कोहली को दिया है। बारिश से धुले हुए दिन 4 के बाद न्यूजीलैंड की पारी 2 विकेट पर 101 रन से शुरू हुई, टेलर और विलियमसन देरी से खेल शुरू होने के बाद पहले घंटे में अल्ट्रा चौकस थे। उन्होंने भारत को किसी भी विकेट से वंचित करते हुए सिर्फ 16 रन जोड़ने के लिए 14 और ओवर खेले। इसके बाद टेलर को शमी ने अपना शिकार बनाया और न्यूजीलैंड के दो और विकेट गिर गए।

Ad

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में लक्ष्मण ने कहा कि रॉस टेलर के विकेट का काफी श्रेय विराट कोहली को दिया जाना चाहिए। रॉस टेलर में ड्राइव करते समय हवा में खेलने की प्रवृत्ति होती है और शुभमन गिल वहां तैनात थे। शानदार कप्तानी और तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन।

वीवीएस लक्ष्मण का पूरा बयान

लक्ष्मण ने कहा कि रॉस टेलर का विकेट लेने में थोड़ा समय लगा, लेकिन तीव्रता शब्द से ही भारतीय तेज गेंदबाजों का पता चलता है, जो हम भारतीय तेज गेंदबाजों से उम्मीद कर रहे थे, वह देखा जाना था। तेज गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन, आक्रामकता पर नियंत्रण और ढेर सारा अनुशासन और विराट कोहली को सलाम।

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 5
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 5

उल्लेखनीय है कि पांचवें दिन के खेल में पहले सेशन के दौरान खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती घंटे में विकेट नहीं गंवाया था। इसके बाद तीन विकेट लेकर टीम इंडिया ने वापसी की। न्यूजीलैंड ने सेशन खत्म होने तक महज 34 रन जोड़े और तीन विकेट गंवा दिए। इससे टीम इंडिया की एक जोरदार वापसी देखने को मिली।

पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले भी बारिश का खलल देखने को मिला था। इससे खेल को देरी से शुरू किया गया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications