VVS Laxman अगले दौरे पर बनेंगे टीम इंडिया के कोच, गौतम गंभीर को लेकर सामने आ रहा ये अपडेट!

वीवीएस लक्ष्मण को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी (Photo Credit - Getty)
वीवीएस लक्ष्मण को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी (Photo Credit - Getty)

VVS Laxman Will Coach Team India on Zimbabwe tour : भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तुरंत बाद जिम्बाब्वे का दौरा करना है। इस टूर के लिए वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है। खबरों के मुताबिक गौतम गंभीर इस टूर पर कोचिंग के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

Ad

दरअसल टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही है। इसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाएगा। अगले हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का नाम सामने आ रहा है। उनकी नियुक्ति कोच के तौर पर की जा सकती है। हालांकि वो जिम्बाब्वे टूर पर उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसी वजह से वीवीएस लक्ष्मण कोच के तौर पर इस टूर पर जा सकते हैं।

Ad

वीवीएस लक्ष्मण पहले भी कर चुके हैं टीम इंडिया की कोचिंग

वीवीएस लक्ष्मण की अगर बात करें तो इससे पहले भी वो भारतीय टीम की कोचिंग कई बार कर चुके हैं। जिस टूर पर इंडिया की मेन टीम नहीं जाती थी और ज्यादातर युवा प्लेयर जाते थे, उस टूर पर वीवीएस लक्ष्मण ही टीम इंडिया के कोच होते थे। उन्होंने एशियन गेम्स में भी भारतीय टीम की कोचिंग की थी और टीम को गोल्ड मेडल दिलाया था। वर्तमान में वीवीएस लक्ष्मण एनसीए में बतौर हेड अपनी सेवा दे रहे हैं।

वहीं गौतम गंभीर की अगर बात करें तो टीम इंडिया के अगले हेड कोच के तौर पर उनकी नियुक्ति लगभग तय है। कोच पद के लिए उनका इंटरव्यू भी हो चुका है और जून के आखिर तक इसका ऐलान कर दिया जाएगा। गौतम गंभीर के पास आईपीएल में कोचिंग का अच्छा-खासा अनुभव है। उनकी कोचिंग में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का टाइटल जीता था। वो केकेआर टीम के मेंटर थे। उन्होंने इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को दो बार प्लेऑफ तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया था।

खबरों के मुताबिक गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए कुछ शर्त भी रखी है। वो अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग प्लेयर चाहते हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीम बनाने की बात कही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी इस शर्त को मान भी लिया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications