उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में शनिवार को टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी और NCA हेड वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) अपने परिवार संग दर्शन करने पहुंचे और साथ ही भस्म आरती में भी शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर की हैं।बता दें कि लक्ष्मण ने सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः काल होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया और इसके बाद उन्होंने गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया। फिर नंदीहॉल में नंदी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही मंदिर प्रांगण में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन भी किए।इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी शैलजा, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। दाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज से पंडित विपुल गुरु और पंडित राम गुरु ने भगवान का पूजन करवाया। इसके बाद लक्ष्मण ने नंदी को जल अर्पित किया। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद लक्ष्मण ने इसकी कुछ तस्वीरें साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर में दिव्य दर्शन किए। भगवान शिव आप पर और आपके प्रियजनों पर अपनी कृपा बरसाएं। जय महाकाल View this post on Instagram Instagram Postपूजा गतिविधियों में भाग लेने के बाद लक्ष्मण की पत्नी शैलजा ने कहा "महाकालेश्वर मंदिर आकर बहुत अच्छा लगा। हमारे बच्चे, पिताजी और पूरा परिवार भगवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आया है।"वीवीएस लक्ष्मण का अंतरराष्ट्रीय करियर48 वर्षीय पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की बात करें तो उनकी गिनती विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है। अपने करियर में लक्ष्मण ने क्रमश: 134 टेस्ट और 86 वनडे मुकाबले खेले। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 45.97 की औसत से 8781 रन बनाये, जिसमें 17 शतक और 56 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं, वनडे में 30.76 की औसत से 2338 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 10 अर्धशतक निकले।