विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग करना क्यों है खास? साथी खिलाड़ी ने खोले राज; स्टार बल्लेबाज की जमकर की तारीफ

RCB ने आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही थी (Pc: X@SudhirA24362887)
RCB ने आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही थी (Pc: X@SudhirA24362887)

Vyshak Vijaykumar statement on Virat Kohli: हर साल की तरह इस बार भी महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसकी शुरुआत 15 अगस्त से होगी। टूर्नामेंट में वयशक विजय कुमार भी हिस्सा ले रहे हैं, जो गुलबर्गा मिस्टिक्स की ओर से खेलेंगे और टीम की उप-कप्तानी भी करेंगे। विजय कुमार आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे। उस टीम में विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद थे। महाराजा ट्रॉफी के आगाज से पहले एक इंटरव्यू में विजय कुमार ने कोहली की जमकर तारीफ की और बताया कि उन्होंने उनसे कौन सी बातें सीखी हैं।

Ad

विजय कुमार ने विराट कोहली की खासियतों को किया खुलासा

आईपीएल 2024 में तेज गेंदबाज ने 4 मैच खेले थे और इतने ही विकेट हासिल किए थे। विजय कुमार ने आरसीबी कैंप में विराट के साथ बिताए समय को याद करते हुए कहा, 'विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग करने पर आप वास्तव में एक खिलाड़ी के तौर पर प्रभावित होंगे। पिछले सीजन के दौरान मैं उनकी हर एक छोटी से छोटी चीज पर ध्यान दे रहा था। फिर चाहे वो उनकी कार्य नीति, निरंतरता, खाने की आदत और ट्रेनिंग जैसी चीजें शामिल हैं। वह हर चीज पूरी सटीकता के साथ करते थे।'

Ad

27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आगे बताया कि कैसे विराट कोहली हर मैच के लिए मैदान पर उतरने से पहले जोश से भरे होते हैं और उनमें आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहती। उनसे सीखकर अब मैं भी मैदान पर आत्मविश्वास के साथ उतरने की कोशिश करता हूं।

इसके अलावा विजय कुमार ने आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच के बाद मोहम्मद सिराज से मिली अहम सलाह के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आरसीबी के लिए खेले अपने पहले मैच में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अगले मैच में मैंने 60 रन खर्च किए थे।

मैच के बाद सिराज ने मुझसे कहा था कि यह खेल है और उच्चतम स्तर पर आपको चुनौती मिलेगी। मैं उनकी सलाह को भुला नहीं हूं और जब भी मौका मिलेगा, मैं इन चीजों के बारे में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ शेयर करना चाहूंगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications