वहाब रियाज ने एक ही ओवर में लगातार छह छक्के खाने के बाद इफ्तिखार अहमद को दी ये चेतावनी!

Nitesh
England v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019
वहाब रियाज को एक ही ओवर में छह छक्के पड़ गए

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगाज से पहले प्रदर्शनी मैच के दौरान इफ्तिखार अहमद ने वहाब रियाज के एक ही ओवर में छह छक्के जड़ दिए। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच आपस में बातचीत हुई। इस दौरान वहाब रियाज ने कहा कि आपने भले ही यहां पर छह छक्के लगा दिए हों लेकिन पीएसएल के दौरान ये सब नहीं चल पाएगा।

Ad

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगाज से पहले क्वेटा में एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया। ये मैच सरफराज अहमद की अगुवाई वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स और बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया। पेशावर जाल्मी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इफ्तिखार अहमद ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 50 गेंद पर नाबाद 94 रन बना दिए।

इस मुकाबले में इफ्तिखार अहमद ने वहाब रियाज के एक ही ओवर में छह छक्के जड़ दिए। 20वें ओवर से पहले मैच में वहाब रियाज़ ने अपने पहले तीन ओवरों में महज 11 रन खर्च किये थे और तीन विकेट चटकाए थे लेकिन चौथे ओवर में हुई धुनाई के कारण उनके स्पेल में कुल 47 रन खर्च हुए। बाबर आजम की पेशावर जाल्मी को 3 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Ad

वहाब रियाज और इफ्तिखार अहमद के बीच हुई मजेदार बातचीत

मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच आपस में मजेदार बातचीत हुई।

रियाज ने इफ्तिखार को कहा 'मैं तुम्हें एक चीज बताता हूं नोट कर लेना, जो आपने पर्पल पहना हुआ है वो पीएसएल में नहीं चलेगा।'

इफ्तिखार ने इसके बाद कहा 'ये टॉप करेगा टॉप।'

रियाज ने फिर कहा 'जो भी हो छह छक्के एक ही ओवर में मारना बड़ी बात है और खाना भी उतने ही हौसले की बात है।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications