पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगाज से पहले प्रदर्शनी मैच के दौरान इफ्तिखार अहमद ने वहाब रियाज के एक ही ओवर में छह छक्के जड़ दिए। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच आपस में बातचीत हुई। इस दौरान वहाब रियाज ने कहा कि आपने भले ही यहां पर छह छक्के लगा दिए हों लेकिन पीएसएल के दौरान ये सब नहीं चल पाएगा।पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगाज से पहले क्वेटा में एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया। ये मैच सरफराज अहमद की अगुवाई वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स और बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया। पेशावर जाल्मी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इफ्तिखार अहमद ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 50 गेंद पर नाबाद 94 रन बना दिए।इस मुकाबले में इफ्तिखार अहमद ने वहाब रियाज के एक ही ओवर में छह छक्के जड़ दिए। 20वें ओवर से पहले मैच में वहाब रियाज़ ने अपने पहले तीन ओवरों में महज 11 रन खर्च किये थे और तीन विकेट चटकाए थे लेकिन चौथे ओवर में हुई धुनाई के कारण उनके स्पेल में कुल 47 रन खर्च हुए। बाबर आजम की पेशावर जाल्मी को 3 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।Pakistan Cricket@TheRealPCB Iftikhar goes big in the final over of the innings! Watch Live youtube.com/live/5SlOkrbX1…1407016816⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 💪Iftikhar goes big in the final over of the innings! 🔥Watch Live ➡️ youtube.com/live/5SlOkrbX1… https://t.co/CDSMFoayoZवहाब रियाज और इफ्तिखार अहमद के बीच हुई मजेदार बातचीतमैच के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच आपस में मजेदार बातचीत हुई।रियाज ने इफ्तिखार को कहा 'मैं तुम्हें एक चीज बताता हूं नोट कर लेना, जो आपने पर्पल पहना हुआ है वो पीएसएल में नहीं चलेगा।'इफ्तिखार ने इसके बाद कहा 'ये टॉप करेगा टॉप।'रियाज ने फिर कहा 'जो भी हो छह छक्के एक ही ओवर में मारना बड़ी बात है और खाना भी उतने ही हौसले की बात है।'