श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर्स के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस क्वालीफायर के लिए श्रीलंकाई टीम जिम्बाब्वे पहुंच गई है और आज उनका मुकाबला यूएई से है। श्रीलंका के स्टार आलराउंडर वानिन्दु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) भी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में वह अपनी टीम को वर्ल्ड कप का टिकट दिलाने के लिए जी जान जरूर लगाएंगे। मैदान पर जब भी हसारंगा विकेट लेते हैं तो उनके सेलिब्रेट करने का अंदाज काफी अलग होता है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने इस सेलिब्रेशन के पीछे का राज बताते हुए नजर आ रहे हैं।क्या है वानिन्दु हसारंगा के सेलिब्रेशन का राजआईसीसी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वानिन्दु हसारंगा अपने सेलिब्रेशन के पीछे का राज बताते हुए नजर आ रहे हैं। हसारंगा ने कहा, ‘मेरे फेवरेट फुटबॉल प्लेयर नेमार हैं और मैं उन्हीं के अंदाज में विकेट को सेलिब्रेट करता हूं।’ हसरंगा का विकेट के सेलिब्रेशन का अंदाज काफी अलग है। वह बल्लेबाज को आउट करने के बाद फोन पर बात करने के अंदाज में दोनों हाथों से जश्न मनाते हैं। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार भी कुछ इसी तरह से गोल करने के बाद सेलिब्रेट करते हैं। View this post on Instagram Instagram Postहसारंगा श्रीलंकाई टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ऐसे में अगर टीम को वर्ल्ड कप का टिकट पक्का करना है तो क्वालीफायर्स में इस स्टार आलराउंडर का बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है। बता दें कि हसरंगा आईपीएल 2023 में भी एक्शन में नजर आए थे। उन्होंने टीम के लिए कई मुकाबलों में महत्पूर्ण योगदान दिया था। हसारंगा अकेले अपने दम पर कभी भी मैच को पलटने का माददा रखते हैं। श्रीलंकाई टीम भी क्वालीफायर्स में उनसे यही उम्मीद करेगी कि वह बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करें।