वानखेड़े स्टेडियम से लाखों की IPL जर्सी चुराने का हुआ प्रयास, पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार; चोरी की वजह का हुआ खुलासा

Indian Premier League (IPL) Cricket Resumes After Pause During Indo-Pak Tensions - Source: Getty
आईपीएल की जर्सियों की हुई चोरी

IPL Jerseys Stolen From Wankhede Stadium: अक्सर जब भी चोरी शब्द सुनाई देता है, तो सबसे पहला ख्याल दिमाग में पैसों या फिर गहनों को लेकर आता है क्योंकि चोरों की नजरें इन्हीं दोनों चीजों पर सबसे ज्यादा पर होती है। लेकिन अब आईपीएल की जर्सियों के चोरी होने का मामला भी सामने आया है। ये चोरी का मामला भारत के सबसे प्रसिद्ध मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का है।

Ad

वानखेड़े स्टेडियम में हुई जर्सियों की चोरी

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम मुंबई इंडियंस की टीम का होम ग्राउंड है। ये चोरी स्टेडियम की दूसरी मंजिल पर स्थित बीसीसीआई के मर्चेंडाइज स्टोर से हुई थी। चोरी करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि स्टेडियम का सुरक्षाकर्मी ही है, जिसकी उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। उसने आईपीएल 2025 की 61 जर्सियों की चोरी की, उनकी कीमत 6 लाख से ऊपर है। इस मामले में पुलिस ने सिक्योरिटी मैनेजर को गिरफ्त में ले लिया है।

यह अजीब मामला तब सामने आया जब BCCI के अंदरूनी ऑडिट में पता चला कि कुछ सामान गायब है। जांच के बाद चोरी की बात सामने आई। आरोपी की पहचान फारूक असलम खान के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने BCCI ऑफिस के स्टोररूम से जर्सियों से भरा एक पूरा कार्टन चुपचाप चोरी कर लिया। पुलिस के अनुसार, हर जर्सी की कीमत लगभग 2,500 रूपये थी और चोरी की गई सभी जर्सियों की कुल कीमत 6.5 लाख रुपये से अधिक है।

Ad

जुए की लत में की जर्सियां चोरी

बीसीसीआई को ऑडिट के दौरान जब जर्सियों की गड़बड़ी के बारे में पता चला, तो CCTV फुटेज को चेक किया गया, जिसमें असलम खान की चोरी पकड़ी गई। इसके बाद 17 जून को चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि असलम ने चोरी की गई जर्सियों को हरियाणा के एक डीलर को बेच दी थीं। हालांकि, डीलर को इस बारे में जानकारी नहीं थी कि ये जर्सियां चोरी की थीं। असलम ने उसे झूठ बोलकर सभी जर्सियां बेचीं थीं।

261 जर्सियों में से 50 जर्सियों को बरामद कर लिया गया है। जर्सियां बेचने के बाद असलम को जो पैसे मिले थे, वो उसने जुए की लत को पूरा करने में खर्च कर दिए। पुलिस असलम की बैंक डिटेल्स भी निकलवा रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications