पाकिस्तान क्रिकेट की विरासत को लेकर भिड़े दो पाकिस्तानी क्रिकेटर, दिग्गज तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप विजेता पर साधा निशाना 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस और मोहम्मद हफीज (Photo Credit_Getty)
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस और मोहम्मद हफीज (Photo Credit_Getty)

Clash between Mohammad Hafeez and Waqar Younis: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल के कुछ सालों में काफी शर्मसार होना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 से लेकर 2024 के टी20 वर्ल्ड कप और अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह से बाहर हुई है। अपनी नेशनल टीम के इस लचर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बीच विरासत को लेकर ठन गई है और दो पूर्व क्रिकेटर आपस में जबरदस्त तरीके से भिड़ गए हैं।

Ad

जी हां... पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट की 1990 से 2000 के दशक की विरासत को लेकर सवाल खड़े किए हैं। जहां उन्होंने उस दौर में खेले खिलाड़ियों पर जबरदस्त निशाना साधा है। इस पर उस दौर के लीजेंड तेज गेंदबाज वकार यूनिस खफा हो गए और उन्होंने हफीज पर कड़ा प्रहार किया है।

मोहम्मद हफीज ने उठाए 1990-2000 के दशक की विरासत पर सवाल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने PTV स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,

"मैं 1990 के दशक में खेलने वालों का बहुत बड़ा फैंस हूं, लेकिन जब विरासत की बात आती है तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं छोड़ा। उन्होंने एक भी ICC इवेंट नहीं जीता - वे 1996, 1999 और 2003 के (वनडे विश्व कप) हार गए। हम एक फाइनल में पहुंचे और वह भी बुरी तरह हार गए। सितारों के रूप में, खिलाड़ियों के रूप में, वे मेगा सुपरस्टार थे। लेकिन फिर वे एक आईसीसी इवेंट जीतकर हमें प्रेरित नहीं कर सके। फिर एक मुश्किल दौर आया जिससे हमें गुजरना पड़ा और फिर 2007 में हम फाइनल हार गए।"

मोहम्मद हफीज ने 2009 और 2017 में आईसीसी इवेंट जीतने वाली टीम की तारीफ करते हुए आगे कहा,

"2009 में हम यूनिस खान की कप्तानी में जीते और इसलिए अगली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा थी। फिर दुर्भाग्य से पाकिस्तान क्रिकेट के साथ एक बुरी घटना (स्पॉट फिक्सिंग मामला) घटी और हम अभी भी उससे उबर नहीं पाए हैं। फिर हमने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीती, वह प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत था। लोग आज बाबर आजम को आदर्श मानते हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि भले ही उन्होंने उस आयोजन में बड़ी भूमिका नहीं निभाई हो, लेकिन वह वहां थे। आईसीसी इवेंट जीतने की बात, यह 1990 के दशक के सुपरस्टार नहीं कर सके, उनकी प्रतिभा के प्रति पूरे सम्मान के साथ।"

वकार यूनिस ने दिया जवाब

मोहम्मद हफीज के द्वारा 1990 के दशक की टीम के खिलाड़ियों की आलोचना करने के बाद उस दौर के महान तेज गेंदबाज रहे वकार यूनिस ने करारा जवाब दिया। वकार ने अपने एक्स अकाउंट पर खुद के और वसीम अकरम के आंकड़े शेयर किए, जिसमें उन्होंने लिखा:

"90's का लौंडा" टेस्ट -191, वनडे -618, विकेट- 1705, रन- 8594, 5 विकेट- 66, 10 विकेट- 10

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications