एशिया कप 2022 (Asia Cup) में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा। एक तरफ पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के फरीद अहमद के बीच मैदान में मारपीट की नौबत आ गई तो वहीं दूसरी तरफ मैच के बाद अफगानिस्तानी फैंस ने पाकिस्तानी फैंस को पीट दिया। ये मामला यहीं नहीं थमा। इस घटना को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और अफगानिस्तान बोर्ड के पूर्व सीईओ शफीक स्टैनिकजई के बीच ट्विटर पर जंग तेज हो गई है।शोएब अख्तर और शफीक स्टैनिकजई के बीच ट्विटर पर जुबानी जंगदरअसल शफीक स्टैनिकजई ने एक ट्वीट किया और आसिफ अली को उनकी हरकत के लिए बैन करने की मांग की। उन्होंने कहा 'आसिफ अली ने जो किया वो बेवकूफों वाली काफी बड़ी हरकत है। इसके लिए उन्हें एशिया कप के बचे हुए मुकाबलों से बैन कर देना चाहिए। किसी भी गेंदबाज को सेलिब्रेट करने का अधिकार है लेकिन फिजिकल होना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।'Shafiq Stanikzai@ShafiqStanikzaiThis is stupidity at extreme level by Asif Ali and should be ban from the rest of the tournament, any bowler has the right to celebrate but being physical is not acceptable at all twitter.com/hazharoon/stat…Haroon@hazharoonNew angle of the Asif Ali and Afghan bowler fight1256300New angle of the Asif Ali and Afghan bowler fight👀 https://t.co/s6qQcGc1VtThis is stupidity at extreme level by Asif Ali and should be ban from the rest of the tournament, any bowler has the right to celebrate but being physical is not acceptable at all twitter.com/hazharoon/stat…इसके बाद शोएब अख्तर ने भी एक ट्वीट किया और उसमें शफीक स्टैनिकजई को टैग किया। शोएब अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा 'अफगानिस्तान के फैंस ये कर रहे हैं। पहले भी कई बार वो ऐसा कर चुके हैं। ये एक गेम है और इसे सभी भावना के साथ खेला जाना चाहिए। शफीक स्टैनिकजई अगर आपको इस खेल में आगे बढ़ना है तो फिर आपके क्राउड और आपके प्लेयर्स दोनों को ही कुछ चीजें सीखने की जरूरत हैं।'Shoaib Akhtar@shoaib100mphThis is what Afghan fans are doing. This is what they've done in the past multiple times.This is a game and its supposed to be played and taken in the right spirit.@ShafiqStanikzai your crowd & your players both need to learn a few things if you guys want to grow in the sport.3817912201This is what Afghan fans are doing. This is what they've done in the past multiple times.This is a game and its supposed to be played and taken in the right spirit.@ShafiqStanikzai your crowd & your players both need to learn a few things if you guys want to grow in the sport. https://t.co/rg57D0c7t8शफीक स्टैनिकजई ने भी शोएब अख्तर के इस ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए लिखा 'आप लोगों की भावनाओं को काबू में नहीं कर सकते हैं और ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी हैं। आपको कबीर खान, राशिद लतीफ और इंजमाम भाई से पूछना चाहिए कि हमने उनको किस तरह का सम्मान दिया था। मैं आपको सलाह दे रहा हूं अगली बार बात को देश तक मत लाना।'Shafiq Stanikzai@ShafiqStanikzaiYou can’t control the emotions of the crowd and such incidents happened in the world of cricket multiple, you should go ask Kabir Khan, Inzimam Bhai and @iRashidLatif68 how we treated them. Am giving you an advice next time baat ko nation pe Mat lena twitter.com/shoaib100mph/s…62791218You can’t control the emotions of the crowd and such incidents happened in the world of cricket multiple, you should go ask Kabir Khan, Inzimam Bhai and @iRashidLatif68 how we treated them. Am giving you an advice next time baat ko nation pe Mat lena twitter.com/shoaib100mph/s…