Likely Changes in Team India Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया, जिसमें मेजबानों ने 26 रन से हार का सामना किया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने बेन डकेट (51) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 145 रन बना पाई। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने खुद को सीरीज में बनाए रखा है।सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाना है। आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिनका चौथे टी20 से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है।3. वाशिंगटन सुंदर25 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर ने इस सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेले हैं। चेन्नई में हुए मैच में उन्होंने 1 विकेट लिया था और बल्लेबाजी में 26 रन बनाए थे। वहीं, तीसरे मैच में सुंदर ने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 15 रन लुटाए थे। बल्लेबाजी में वो सिर्फ 6 रन बना पाए थे। इस तरह देखा जाए, तो सुंदर ने दोनों मौकों पर निराश किया है। ऐसे में हो सकता है कि चौथे टी20 में वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहेंगे। उनकी जगह शिवम दुबे को मौका मिल सकता है।2. रवि बिश्नोईइस सीरीज में हुए पहले तीन मैचों में रवि बिश्नोई अब तक अपनी फिरकी का कमाल नहीं दिखा पाए। इस युवा स्पिनर के खाते में अब तक सिर्फ एक विकेट आया है। वहीं, उनके साथी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। पुणे में होने वाले आगामी मैच में बिश्नोई को बेंच पर बैठाकर टीम इंडिया अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है। भारतीय टीम के लिए दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना सही रहेगा।1. संजू सैमसनधाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन इस सीरीज में जोफ्रा आर्चर के आगे बेबस नजर आ रहे हैं। तीनों मैचों में आर्चर ने सैमसन को शॉर्ट बॉल पर अपना शिकार बनाया है। उनके जल्दी आउट होने से टीम दबाव में आ जाती है। आगामी मुकाबले में सैमसन को भी प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिमेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं। चौथे मैच में रिंकू सिंह भी चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।