गौतम गंभीर को लेकर वाशिंगटन सुंदर ने किया बड़ा खुलासा, बताया किस चीज में कर रहे हैं नए हेड कोच टीम की मदद

गौतम गंभीर की वाशिंगटन सुंदर ने काफी तारीफ की है (Photo Credit: Getty Images, X/@BCCI)
गौतम गंभीर की वाशिंगटन सुंदर ने काफी तारीफ की है (Photo Credit: Getty Images, X/@BCCI)

Washington Sundar on Gautam Gambhir: नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 के साथ हुई थी लेकिन वनडे सीरीज में टीम इंडिया संघर्ष करती नजर आ रही है। इसी वजह से गंभीर के कार्यकाल में पहली सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है। श्रीलंका ने दूसरे वनडे में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है और अब भारतीय टीम के सामने अंतिम मुकाबले को जीतकर वापसी की चुनौती है। हालांकि, इस मुकाबले से पहले टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर की काफी तारीफ की है और बताया कि किस तरह से वह श्रीलंका की मुश्किल परिस्थितियों में स्पिन खेलने में मदद कर रहे हैं।

Ad

श्रीलंका ने अभी तक दोनों ही वनडे में भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन से परेशान किया है। टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत अच्छी करती है लेकिन फिर बीच के ओवरों में स्पिनर्स के आते ही संघर्ष करने लगती है। दूसरे वनडे में 241 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बिना किसी नुकसान के 97 रन बना लिए थे लेकिन यहां से जेफ्री वेंडरसे के सामने बल्लेबाजों का संघर्ष शुरू हुआ और एक के बाद एक 6 विकेट गिर गए। इसके बाद, श्रीलंका ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली और टीम इंडिया को हरा दिया। ऐसे में तीसरे मुकाबले से वाशिंगटन सुंदर ने स्पिन के खतरे से निपटने के लिए गौतम गंभीर की भूमिका का जिक्र किया।

गौतम गंभीर को लेकर वाशिंगटन सुंदर ने क्या कहा?

तीसरे मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर वाशिंगटन सुंदर ने कहा,

"यह सिर्फ व्यक्तिगत रूप से रास्ता खोजने और काम पूरा करने के बारे में है। गौतम गंभीर से काफी इनपुट्स मिले कि इन हालात में स्पिन का सामना कैसे करना है। वह स्पिन के खिलाफ बेहतरीन खिलाड़ी थे।"

Ad

मुश्किल परिस्थितियों का मिलेगा फायदा

वाशिंगटन सुंदर ने श्रीलंका की मुश्किल परिस्थितियों को फायदेमंद बताया और कहा,

"यह हम सभी के लिए इस मैच को जीतने का बड़ा मौका है, जैसा कि हम जानते हैं कि इस तरह के स्पिन-फ्रेंडली हालात में एक अच्छे आक्रमण के खिलाफ, यह हमें बड़े टूर्नामेंट में मदद करेगा।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications