वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में क्यों किया गया शामिल? कोच ने बताई बड़ी वजह; NZ को लगेगा झटका!

वाशिंगटन सुंदर को अंतिम दो टेस्ट के लिए शामिल किया गया है (Photo Credit: BCCI)
वाशिंगटन सुंदर को अंतिम दो टेस्ट के लिए शामिल किया गया है (Photo Credit: BCCI)

Ryan Ten Doeschate reveals reason behind Washington Sundar selection: भारत अपने घर पर न्यूजीलैंड की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए मेजबानी कर रहा है। इस सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में हुई, जहां खेले गए मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी और वह सीरीज में 0-1 से पीछे है। अब भारत के ऊपर पुणे और मुंबई में होने वाले अगले दो टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की चुनौती होगी। भारत ने सीरीज के लिए सिर्फ 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी गई लेकिन जैसे ही पहले टेस्ट में हार मिली, उसके कुछ घंटों बाद ही बीसीसीआई ने वाशिंगटन सुंदर को शामिल किए जाने की जानकारी दी।

Ad

वाशिंगटन सुंदर काफी समय से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं और वह रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने हाल ही में एक बेहतरीन शतक जड़ा और फिर उनकी टीम इंडिया में वापसी हो गई। ऐसे में उनके अचानक चुने जाने से फैंस हैरान थे कि क्या रविचंद्रन अश्विन चोटिल हो गए हैं और उनके विकल्प के लिए सुंदर को लाया गया है या फिर कोई और वजह है। अब इन सभी सवालों का जवाब भारत के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने दे दिया है।

रयान टेन डेशकाटे ने बताई वाशिंगटन सुंदर के चयन के पीछे की अहम वजह

पुणे में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए रयान टेन डेशकाटे से वाशिंगटन सुंदर के पीछे की वजह के बारे में पूछा गया। इसके बारे में बताते हुए, भारतीय सहायक कोच ने कहा:

"हमारी टीम में अक्षर भी है। हम चाहते थे कि कोई ऐसा व्यक्ति हो जो गेंद को न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाजों से से दूर ले जा सके। हम वह विकल्प चाहते हैं। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि रणजी ट्रॉफी में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है।"

आपको बता दें कि वाशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए साल 2021 में गाबा के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था और टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम रोल निभाया था। सुंदर ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं, जो टॉप ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। इसी वजह से मौका पड़ने पर सुंदर टॉप ऑर्डर में भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। पुणे टेस्ट की शुरुआत 24 अक्टूबर से होनी है, देखगे होगा कि सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications